भाजपा के सांसद और विधायक आलोक ने आदिवासियों का भोट लेकर छलने का काम किया –रूचिर तिवारी
भाजपा के सांसद और विधायक आलोक ने आदिवासियों का भोट लेकर छलने का काम किया –रूचिर तिवारी
आज अखिल भारतीय आदिवासी महासभा के चैनपुर प्रखंड का सम्मेलन ग्राम रबदा में हुआ सम्मेलन की अध्यक्षता सुरेंद्र सिंह ने किया।सभा का उद्घाटन वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता सूर्यपत सिंह ने किया और उन्होंने कहा कि आज मोदी राज में आदिवासियों की स्थिति बद से बद्तर हो गई है भाजपा की मोदी सरकार ने आदिवासियों को सिर्फ छलने का काम किया है और देश में कारपोरेट पक्षी नीति लाकर आदिवासियों को गुलाम बनाने की साज़िश रची जा रही है ऐसी परिस्थिति में आदिवासियों को संगठित होकर आन्दोलन करना होगा । भाकपा जिला सचिव सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य रूचिर कुमार तिवारी ने कहा कि आजादी के बाद आज देश में आदिवासियों की स्थिति दयनीय बनी हुई है देश के मणिपुर में आदिवासियों को नंगा करने की भाजपा सरकार की कोशिश को पुरी दुनिया ने देखा वही दूसरी ओर जल जंगल जमीन को देश के प्रधानमंत्री अडानी और अंबानी को सौंपने में लगे हुए हैं और इसके लिए आदिवासी जंगल बचाओ का आन्दोलन भी कर रहे हैं लेकिन सरकार उनके इस आन्दोलन को कुचलने का प्रयास कर रही है आदिवासी के उत्थान के लिए को कोई सरकार ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। बच्चों आज भी कुपोषण का शिकार हो रहे हैं। पलामू जिला में भाजपा के सांसद एव विधायक आलोक चौरसिया ने आदिवासी बहुल इलाकों एवं आदिवासियों के उत्थान के लिए एक भी कार्य नहीं किया केवल उनका वोट लेकर चलने का काम किया है लेकिन इस बार आदिवासी उनके इस मंसूबे को समझ चुका है इसके लिए पूरे आदिवासी समाज डाल्टनगंज भंडारिया विधानसभा सहित पलामू क्षेत्र के संगठित हो रहे है।सभा को अखिल भारतीय किसान सभा के जिला अध्यक्ष उमेश सिंह चेरो,अभय कुमार भूइंया ने संबोधित किया।सभा में 21 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया।आज अखिल भारतीय आदिवासी महासभा के चैनपुर प्रखंड का सम्मेलन ग्राम रबदा में हुआ सम्मेलन की अध्यक्षता सुरेंद्र सिंह ने किया।सभा का उद्घाटन वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता सूर्यपत सिंह ने किया और उन्होंने कहा कि आज मोदी राज में आदिवासियों की स्थिति बद से बद्तर हो गई है भाजपा की मोदी सरकार ने आदिवासियों को सिर्फ छलने का काम किया है और देश में कारपोरेट पक्षी नीति लाकर आदिवासियों को गुलाम बनाने की साज़िश रची जा रही है ऐसी परिस्थिति में आदिवासियों को संगठित होकर आन्दोलन करना होगा । भाकपा जिला सचिव सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य रूचिर कुमार तिवारी ने कहा कि आजादी के बाद आज देश में आदिवासियों की स्थिति दयनीय बनी हुई है देश के मणिपुर में आदिवासियों को नंगा करने की भाजपा सरकार की कोशिश को पुरी दुनिया ने देखा वही दूसरी ओर जल जंगल जमीन को देश के प्रधानमंत्री अडानी और अंबानी को सौंपने में लगे हुए हैं और इसके लिए आदिवासी जंगल बचाओ का आन्दोलन भी कर रहे हैं लेकिन सरकार उनके इस आन्दोलन को कुचलने का प्रयास कर रही है आदिवासी के उत्थान के लिए को कोई सरकार ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। बच्चों आज भी कुपोषण का शिकार हो रहे हैं। पलामू जिला में भाजपा के सांसद एव विधायक आलोक चौरसिया ने आदिवासी बहुल इलाकों एवं आदिवासियों के उत्थान के लिए एक भी कार्य नहीं किया केवल उनका वोट लेकर छलने का काम किया है लेकिन इस बार आदिवासी उनके इस मंसूबे को समझ चुका है इसके लिए पूरे आदिवासी समाज डाल्टनगंज भंडारिया विधानसभा सहित पलामू क्षेत्र के संगठित हो रहे है।सभा को अखिल भारतीय किसान सभा के जिला अध्यक्ष उमेश सिंह चेरो,अभय कुमार भूइंया ने संबोधित किया।सभा में 21 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया।अंत में सर्वसम्मति से फेकन उरांव को अध्यक्ष एवं सुरेंद्र सिंह को सचिव बनाया गया। सभा में शमशुद्दीन अंसारी, प्रभू साव,जीतन उरांव, परमेश्वर उरांव, रामा उरांव,सरिता देवी,तेतरी देवी, सरवन चौधरी, प्यारी चौधरी,छठन उरांव, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।