सुदूरवर्ती गांव बकुलावन में पुलिया निर्माण का मजदूरी डकार रहा है ठीकेदार
सुदूरवर्ती गांव बकुलावन में पुलिया निर्माण का मजदूरी डकार रहा है ठीकेदार
*जिला परिषद सदस्या की जाँच में बाद मामला प्रकाश में आया*
*गारू*
गारू प्रखंड अंतर्गत कोटाम पंचायत के बकुलावन में वगैर योजना पट्ट लगाए पुलिया निर्माण का काम चल रहा है। कम मजदूरी भुकतान की शिकायत पर गारू जिला परिषद सदस्या जीरा देवी और जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष तौकीर मियाँ कार्यस्थल पर जाकर मजदूरों से बातचीत किया। मजूदरों नें बताया कि, पुलिया निर्माण का ठीकेदार 250 रूपये मजदूरी का भुकतान कर रहा है। मजदूरों नें जब उचित मजदूरी की बात रखा तो ठीकेदार काम बंद करने का धमकी देने लगा। वहीं मुंसी ब्रह्मदेव सिंह नें बताया कि उन्हें ठीकेदार ही मजदूरी 250 रूपये प्रति मजदूर दे रहा है जिसे वह भुकतान किया। जिला परिषद सदस्या जीरा देवी बगैर योजना पट्ट के कार्य शुरू करने पर आक्रोश दिखी। उन्होंने कहा कि मजदूरों को कम मजदूरी मिलना काफी चिंताजनक है। श्रम अधीक्षक लातेहार को मामले पर पत्रचार किया जायेगा। मजदूर इन्द्रमनी देवी, अनीता देवी,संगीता देवी, मुनिया देवी, नरेश सिंह, जीतेन्द्र सिंह अन्य दर्जनों मजदूरों नें बताया कि एक सप्ताह का मजदूरी 250 रूपये प्रतिदिन के माध्यम से भुकतान किया।