नगर में पूजित अक्षत कलश के साथ राम जागरण यात्रा शनिवार को …. विहिप पलामू
नगर में पूजित अक्षत कलश के साथ राम जागरण यात्रा शनिवार को …. विहिप पलामू
विश्व हिंदू परिषद पलामू के जिला मंत्री दामोदर मिश्र और बजरंग दल के जिला संयोजक संदीप प्रसाद गुप्ता ने एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी करके यह जानकारी दी है कि
अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश के साथ नगर के मुख्य मार्गों पर विश्व हिंदू परिषद _ बजरंग दल और इसके समानांतर विचार धारा वाले संगठनों के सम्मानित सदस्यों के द्वारा एक शोभा यात्रा चार पहिया और दो पहिया वाहनों पर आगामी शनिवार 20 जनवरी 2024 को पूर्वाह्न 11.00 बजे स्थानीय साहित्य समाज चौक के नजदीक स्थित संस्कृत महाविद्यालय के परिसर से निकाली जायेगी।
उपरोक्त शोभायात्रा संस्कृत महाविद्यालय परिसर से भगत सिंह चौक, कन्नी राम चौक, जय भवानी संघ मोड़ होते हुए पंच मुहान पहुंचेगी। तत्पश्चात बंशी लोहा दुकान, डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद चौक, उर्फ छः मुहान, सुभाष चंद्र चौक, बेलवा टीका चौक से दो नंबर टाउन अंडर ब्रिज होते हुए चंद्र शेखर आजाद चौक रेड़मा, बाय पास रोड होते हुए बैरिया चौक, गायत्री मंदिर रोड होते हुए जेल ओवर ब्रिज से मुड़ कर डॉक्टर अरुण शुक्ला क्लिनिक वाला रोड होते हुए भारत माता चौक से गुजरते हियर वापस संस्कृत महाविद्यालय में आ कर संपन्न होगी।
इस शोभा यात्रा में शामिल होने वाले सभी मोटरसाइकिल सवारों के लिए हेलमेट अनिवार्य होगी।
अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, मेदनीनगर को आवश्यक विधि व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था इत्यादि मुहैया कराने हेतु राम जागरण यात्रा के बारे में विश्व हिंदू परिषद पलामू के द्वारा इस बारे में लिखित सूचना दे दी गई है।