अखंड राष्ट्रीय हिन्दुसेना के द्वारा होटल रिलैक्स इन आढ़त रोड में एक प्रेस कांफ्रेंस किया गया
आज दिनांक 19/01/2024 अखंड राष्ट्रीय हिन्दुसेना के द्वारा होटल रिलैक्स इन आढ़त रोड में एक प्रेस कांफ्रेंस किया गया ।सेना के पदाधिकारियों द्वारा बताया गया जिसमें आगामी 22 जनवरी में हो रहे अयोध्या में प्रभु श्री राम जी का प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर सेना के द्वारा एक भव्य रामदरबार की झांकी एवं 2 किवंटल बुनिया का प्रसाद पूरे बाजार में वितरण किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम कार सेवा में गए कार सेवको को सम्मानित किया जायेगा। सेना के पदाधिकारि संदीप दास ने बताया कि 500 वर्षों बाद प्रभु श्री राम का आगमन होने वाला है इस अवसर पर सभी लोग खुशिया मनाए अपने अपने घर दुकानो में दीप जरूर जलाए । साथ ही उन्होंने कहा झांकी बाजार मुख्य मार्गों से गुजरेगी। जो इस प्रकार हैं कार्यक्रम की शुरुआत संस्कृति महाविद्यालय साहित्य समाज भारत माता चौक से हॉस्पिटल चौक -सत्तार सेठ चौक -कन्नी रामचौक होते हुए आढ़त रोड जय भवानी चौक से पंच मुहान चौक डाबर रोड से धर्मशाला रोड होते हुए इंजीनियरिंग रोड से जिला स्कूल से छः मुहान हनुमान मंदिर में भजन पूजन दीप जलाया जायेग इसके बाद पुनः वापस थाना रोड होते हुए साहित्य समाज चौक पर समाप्त की जाएगी। इस प्रेस कांफ्रेंस में विभाग अध्यक्ष शशिभूषण मिश्रा,प्रदेश संगठन मंत्री संदीप दास, विभाग संरक्षक मनीष सिंह , विकास सिन्हा,जिला अध्यक्ष रंजन वर्मा , ,विवेक चौबे, जिला उपाध्यक्ष राकेश सिंह हिंदू नगर उपाध्यक्ष मनीष वर्मन ,संतु चंद्रवंशी, सूरज कुमार, इत्यादि लोग उपस्थित हुए।