21 जनवरी को सांसद बिडी राम और उनके आवास का होगा घेराव –रूचिर तिवारी

0

21 जनवरी को सांसद बिडी राम और उनके आवास का होगा घेराव –रूचिर तिवारी

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य रुचिर कुमार तिवारी, सदर उप प्रमुख चेरों शीतल सिंह निराला , दिनेश राम, अभय कुमार भूइंया, सोहैल अख्तर ,जोगिंदर सिंह, आलोक कुमार तिवारी,फेकन ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि 21 जनवरी को रेलवे अंडरपास निर्माण समिति संघर्ष समिति ग्राम -सुआ के तत्वाधान में भाजपा के पलामू सांसद बीडी राम के आवास का घेराव किया जाएगा। भाकपा जिला सचिव श्री तिवारी ने कहा कि ग्राम सुआ के बिनुआ टोला के पास पौल संख्या 218 से 282 रेल पटरी क्रॉस करने में स्थानीय कई लोगों की जान चली गईं लेकिन अंडर क्रोसिन निर्माण को लेकर पलामू के सांसद जो रेलवे के भी पदाधिकारी हैं उनका कोई ध्यान नहीं है संघर्ष समिति ने पिछले दिनों डाल्टनगंज स्टेशन अधीक्षक के समय प्रदर्शन किया था और इसके बाद यह अल्टीमेटम दिया था कि एक महीना के अंदर अंडर पास निर्माण को लेकर कोई आवश्यक कार्रवाई नहीं हुई तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा आज लगभग एक महीना बीतने जा रहा है लेकिन अभी तक रेलवे के पदाधिकारी के द्वारा कोई सूचनार्थ नहीं दिया गया इसी आलोक में संघर्ष समिति हजारों की संख्या में भाजपा के सांसद बीडी राम के आवास पर उनका घेराव करेगी। संघर्ष समिति ने यह भी कहा कि भाजपा के लापता सांसद विडी राम का खोज रेल अंडर निर्माण संघर्ष समिति करेगी और इस पर ठोस निर्णय नहीं लिया गया तो अगली कड़ी में ग्राम सुआ रेल पटरी के पास रेल पटरी को हजारों की संख्या में ग्रामीण जाम करेगी जिसकी सारी जवाब देही स्टेशन अधीक्षक एवं भाजपा के सांसद बीडी राम का होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | CoverNews by AF themes.