भगवान राम के भक्ति से मिलती है शक्ति सांसद प्रतिनिधि भोला पांडे
भगवान राम के भक्ति से मिलती है शक्ति सांसद प्रतिनिधि भोला पांडे.
चैनपुर प्रखंड के अंतर्गत शाहपुर बाजार मोहल्ला के द्वारा श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठाण के पावन अवसर पर विशाल शोभा यात्रा निकाली गई इस शोभा यात्रा में मेदनीनगर नगर निगम क्षेत्र की वार्ड नंबर 31 के प्रथम पार्षद सह जोन अध्यक्ष प्रमिला देवी पलामू लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद विष्णु दयाल राम के प्रतिनिधि भोला पांडे शामिल हुए तथा शोभा यात्रा के समिति के लोगों ने सांसद प्रतिनिधि भोला पांडे को पार्षद प्रमिला देवी को श्री राम जी का पट्टा एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया एवं दुर्गा पूजा समिति तथा महावीर नवयुवक दल जनरल के द्वारा विशाल भंडारा एवं प्रसाद का वितरण किया मौके पर सांसद प्रतिनिधि भोला पांडे ने कहा कि भक्ति से मिलती है शक्ति आज बहुत ही खुशी का दिन है जो पिछले 500 सालों से हिंदुस्तान के धर्म प्रेमियों ने जो सपना देखा था वह सपना आज देश के अस्वासी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सहयोग से भगवान राम लला आज ब्रिजमान हो चुके आज पूरे हिंदुस्तान के लिए दीपावली से भी बड़ा उत्सव का दिन है इस दिन के लिए कितने महापुरुषों ने बलिदान दिये है पार्षद प्रमिला देवी ने कहा कि आज भगवान राम अपने स्थान पर ब्रिजमान हो गऐ बहुत खुशी की बात है बरसों पुराना जो विवाद था आज सब का सहयोग से खत्म हो चुका इसी को रामराज कहते हैं हिंदुस्तान लोकतांत्रिक देश है यहां सभी एक दूसरे का धर्म का सम्मान करते हैं और हमारा क्षेत्र शाहपुर एकता और भाईचारा का प्रतीक है हम सब एक दूसरे का पर्व को मिलजुल कर मनाते हैं इस कार्यक्रम में उपस्थित आशीष जायसवाल धर्मेंद्र जायसवाल त्रिपुरारी जायसवाल मुकेश अग्रवाल आशीष जायसवाल लड्डू जायसवाल प्रमोद मिश्रा सानू जैसवाल सुनील गुप्ता मिशु जायसवाल लवलेश प्रजापति जितेंद्र जायसवाल रंजीत चंद्रवंशी दीपक जायसवाल भोला धीरज जायसवाल डल्लू गुप्ता विकास कुमार रंजीत चंदन रामजी जयसवाल एवं अन्य