अखंड राष्ट्रीय हिन्दू सेना के द्वारा श्री राम जन्मभूमि के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर सर्व प्रथम राम दरबार की आरती कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई

0

अखंड राष्ट्रीय हिन्दू सेना के द्वारा श्री राम जन्मभूमि के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर सर्व प्रथम राम दरबार की आरती कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

इस कार्यक्रम में मंच संचालन प्रदेश संगठन मंत्री संदीप दास ने की ।इस कार्यक्रम मे सम्मान समारोह में भारत की प्रथम महिला कार सेवक महिला जो गुम्बद पर चढ़ी जसमीत देवी को सोल और सुंदर कांड की पुस्तक देकर सम्मानित किया गया साथही 10 कार सेवक को सम्मानित किया गया जो कार सेवा में गए थे उनमें गजेंद्र कुमार ,अश्विनी मिश्रा ,मनोज अग्रवाल ,सत्य नारायण चौबे, दिनेश दुबे, अमलेश्वर दुबे, उदय शुक्ला, श्याम नारायण दुबे, दुर्गा जौहरी, को सम्मानित किया गया । इसके बाद झांकी की शुरुआत भारत माता चौक पर आरती कर शुरू किये गई। बाहर के कलाकारों द्वारा बाजार के मुख्य मार्गो पर झांकी प्रस्तुत की गई साथ ही 2 किवंतक का प्रसाद भी बाजार में वितरण किया गया जब झांकी छः मुहान पहुँची वहाँ पर हनुमान मंदिर सामुहिक हनुमान चालीसा ,एंव आरती की गई साथ ही बाजार मे झांकी पर पुष्प वर्षा भी लोगो के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक आलोक चौरोसिया ,भाजपा प्रदेश महा मंत्री मनोज सिंह , विधायक आलोक चौरोसिया, विभाकर नारायण पांडे , सिविल सर्जन अनिल सिंह, अखण्ड राष्ट्रीय हिन्दू सेना के संगठन मंत्री संदीप दास संरक्षक मनीष सिंह , विवेक चौबे,चंद्रकांत, ,विभाग अध्यक्ष शशिभूषण मिश्रा ,ज़िला अध्यक्ष रंजन वर्मा , युववाहिनी अध्यक्ष शुभय राज , उपाध्यक्ष राकेश सिंह, प्रेम गुप्ता, आनंद चौरोसिया, सतीश मेहता,रंजीत ,संजय प्रजापति नगर उपाध्यक्ष मानिस वर्मन, नितेश कमलापुरी, मीडिया प्रभारी कर्ण , इंद्र ,वाशु,सूरज, आकाश कुमार,ईशान,उपेन्द्र, इत्यादि लोग उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | CoverNews by AF themes.