भ्रष्टाचार एवं घुसखोरी को खत्म करने के लिए सीपीआई का साथ दे –रूचिर तिवारी
भ्रष्टाचार एवं घुसखोरी को खत्म करने के लिए सीपीआई का साथ दे –रूचिर तिवारी
आज भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी ने जिला सचिव सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य रूचिर कुमार तिवारी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जयंती के अवसर पर सुभाष चौक के पास पचासों लोगों के साथ माल्यार्पण किया।और मौके पर उन्होंने कहा कि नेताजी ने देश के आजादी की लड़ाई प्रथम स्वतंत्रता फौज आजाद हिंद फौज की स्थापना किया था और उन्होंने नारा दिया कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा और आज मैं आपलोगो को आज के समय में मांग करता हूं कि आप मुझे अपनी ताकत दे अपना साथ दे मैं आपको भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलवाऊंगा। क्योंकि आज समाज में सबसे बड़ा कोड के रूप में भ्रष्टाचार है और डाल्टनगंज भंडारिया विधानसभा सहित पूरे पलामू जिला में सबसे अधिक फैला हुआ है लेकिन स्कोर भाजपा के विधायक सांसद और सरकार चुप्पी साधे रहते हैं । माल्यार्पण के बाद रेड़मा स्थित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यालय में मिलन समारोह का आयोजन किया गया जहां पर ग्राम सुआ , टोला -लसुनिया के पचासों लोगों ने भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया मौके पर भाकपा जिला सचिव श्री तिवारी ने सर्वप्रथम दिनेश कुमार राम को फुलमाला पहनाकर स्वागत किया। मौके पर वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता सूर्यपत सिंह ने कहा कि पार्टी अपने स्थापना काल से ही देश के आजादी के लड़ाई से लेकर गरीब, मजदूरों शोषित बंचितो के लिए कार्य कर रही है और आज के समय में कम्युनिस्ट पार्टी की प्रासंगिकता और बढ़ गई है। राज्य कार्यकारिणी सदस्य के डी सिंह ने कहा कि पलामू जिला में कम्युनिस्ट पार्टी निरंतर गरीबों मजदूरों के हक अधिकार के लिए काम कर रही है इस वर्ष पार्टी 10 हजार सदस्य बनाएगी। उमेश सिंह चेरो ने कहा कि भाजपा के विधायक और सांसद ने आदिवासियों दलितों का वोट लेकर छलने का काम किया है।इस बार जनता बदलाव करेगी। मौके पर कृष्ण मुरारी दुबे, मृत्युंजय तिवारी, नसीम राइन, सोनू अहमद, उपस्थित थे और विरेन्द्र सिंह चेरो,अनुज कुमार ठाकुर, जितेंद्र सिंह चेरो,आशिष कुमार, सुदेश सिंह चेरों हरिहर सिंह चेरों, दिपक सिंह चेरो, रीता देवी, सुनीता देवी, फूलों देवी, मंजू देवी, रिंकी देवी, संगीता देवी गुड्डी देवी कबुतरी कुंवर, पार्वती कुंवर, बंदिया देवी, प्रभादेवी, आशा कुंवर, बसंती देवी,सहित कई लोग ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया।