हुसैनाबाद क्षेत्र में सड़क विकास का काम शुरू होने वाला है। यह निश्चित रूप से क्षेत्र की संचार सुविधा में सुधार करेगा…. बीडी राम, सांसद
माननीय सांसद पलामू श्री विष्णु दयाल राम ने हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के तहत स्वीकृत चार सड़कों हरिहरगंज प्रखंड में दो क्रमशः NH 98 तेतरिया से बनपट्टी तक 8.645 KM एवं NH 98 तेन्दुआ कला से ब्लॉक बाउंड्री वाया हल्का जगदीशपुर तक 9.39 KM तथा मुशहरवा नदी पर एक ब्रिज का निर्माण एवं हैदरनगर प्रखंड में दो सड़कों (1) पांती बटुंडा सड़क 5.94 किलोमीटर (2) सरगाडा से हैदरनगर वाया नौडीहा पतरिया तक 13.576 किलोमीटर कुल लागत लगभग 37 करोड़ रुपए के निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक श्री कमलेश कुमार सिंह के साथ किया। इसके उपरांत हरिहरगंज बाजार में एवं हैदरनगर प्रखंड के सरगाडा में आयोजित जनसभा को संबोधित किया।
उक्त जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद श्री राम ने कहा कि NH 98 सिलीदाग से हरिहरगंज तक 34 किलोमीटर सड़क (लागत 1017 करोड़ रुपए) का फोरलेन किया जा रहा है जिसमें हरिहरगंज एवं छतरपुर में बाईपास का निर्माण किया गया। उक्त बाईपास के निर्माण से हरिहरगंज एवं छतरपुर में घंटों लगने वाली जाम से जनता को बहुत जल्द निजात मिलेगी। पलामू जिला अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज-3 के तहत 17 सड़क एवं 11 पुल (लागत 1 अरब 80 करोड़ 80 लाख रुपए) निर्माण की स्वीकृति दिलायी गयी है जिसका निर्माण कार्य चल रहा है। इसके साथ ही साथ हुसैनाबाद अनुमंडल को सोन औरंगा पाईप लाईन पेयजल एवं सिंचाई योजना लागत 456.6261 (चार सौ छप्पन करोड़ बासठ लाख इक्कीस हजार रुपए) स्वीकृत करायी गयी है।
हरिहरगंज दौरे के क्रम में माननीय सांसद ने विगत दिनों हरिहरगंज के व्यवसायी शुभम कुमार गुप्ता की हत्या कर दी गयी थी। उनके घर पहुंचा और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया और उनके पिता श्री श्री शंकर गुप्ता से मुलाकात कर विस्तृत जानकारी प्राप्त की। पुलिस अधीक्षक से वार्ता कर संबंधित के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा।
इस अवसर पर विधायक श्री कमलेश कुमार सिंह, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ श्री विनोद सिंह, श्री प्रफुल्ल कुमार सिंह, श्री रविन्द्र कुमार सिंह, श्री कामेश्वर कुशवाहा, हरिहरगंज मंडल अध्यक्ष श्री बल्लू बलराम, हैदरनगर मंडल अध्यक्ष श्री उमेश चन्द्र शिव, सांसद प्रतिनिधि श्री अरूण मिश्रा, श्री नरेन्द्र कुमार सिंह, श्री अखिलेश मेहता, श्री रंजीत पासवान, जिला मंत्री श्री संतोष सिंह, पूर्व सांसद प्रतिनिधि श्री सत्येन्द्र पासवान, श्री सत्येन्द्र मेहता, श्री मुन्ना विश्वकर्मा, श्री राजीव रंजन, श्री महेन्द्र प्रसाद सिंह, श्री राजेश कुमार दास सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जनता उपस्थित थी।