पलामू सांसद बीडी राम द्वारा छतरपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का हुआ शिलान्यास

0

आज छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के तहत स्वीकृत 3 सड़कों 1. छतरपुर प्रखंड में मसिहानी से बगैया तक 5.515 किलोमीटर एवं नौडीहा बाजार प्रखंड में दो सड़कों (2) बारा मोड़ से महुअरी वाया लक्ष्मीपुर तक 7.501 किलोमीटर (3) शाहपुर से लकडाही तक 5.91 किलोमीटर के कुल लागत 13 करोड़ 41 लाख 41 हजार रुपए निर्माण कार्य का शिलान्यास माननीय सांसद पलामू श्री विष्णु दयाल राम एवं विधायक श्रीमती पुष्पा देवी के साथ संयुक्त रूप से शिलान्यास किया गया। शिलान्यास के उपरांत नौडीहा बाजार प्रखंड के ग्राम शाहपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित किया।

इसके साथ ही माननीय सांसद ने कहा कि केन्द्रीय अवसंरचना निधि (CRIF) से (1) हरिहरगंज के कटैया मोड़ से बेलाघाट तक 11 किलोमीटर (2) नौडीहा बाजार प्रखंड के सरईडीह डगरा होते हुए बिहार सिवाना नवीगढ़ तक 10 किलोमीटर (3) छतरपुर प्रखंड के डुडुर हेसाग होते हुए छुछुईया तक 5 किलोमीटर (4) छतरपुर प्रखंड के कुरकुट्टा मोड़ कव्वल होते हुए बाघमारा तक 7 किलोमीटर (5) पाटन प्रखंड के तीसीबार से बुढ़ी-बुका-चेतमा-सरईडीह (दो प्रखण्डों को जोड़ने वाली) पाटन एवं नौडीहा बाजार तक 25 किलोमीटर (6) छतरपुर प्रखंड पीडब्ल्यूडी मुख्य पथ कुटियामोड़ से पाटन तक 18 किलोमीटर तक सड़कों की स्वीकृति जल्द प्रदान होने वाली है।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री प्रफुल्ल कुमार सिंह, नौडीहा बाजार मंडल अध्यक्ष श्री संतोष पाठक, छतरपुर मंडल अध्यक्ष श्री रामनरेश यादव, लठेया मंडल अध्यक्ष श्री प्रयाग विश्वकर्मा, श्री हरेंद्र सिंह, सांसद के निजी सचिव श्री अलख दुबे, सांसद प्रतिनिधि श्री अमरेश श्रीवास्तव, श्री शेखर गुप्ता, श्री भगवान दास, श्री राम प्रसाद शर्मा, श्री बैजनाथ सिंह, श्री अशोक सोनी सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं भारी संख्या में ग्रामीण जनता उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | CoverNews by AF themes.