गणतंत्र दिवस समारोह जिला कार्यालय में : पूर्व सैनिक सेवा परिषद्, पलामू
गणतंत्र दिवस समारोह जिला कार्यालय में : पूर्व सैनिक सेवा परिषद्, पलामू
देश 26 जनवरी को अपनी 75 वीं गणतंत्र दिवस मनाने की तैयारी कर रही है, इसी दिन से देश का अपना संविधान लागू हुआ था। हम लोग प्रत्येक 26 जनवरी को भारतीय गणराज्य के स्थापना के याद में गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित करते आ रहे हैं।
इसी समृद्ध परंपरा को आगे बढ़ाते हुए आगामी 26 जनवरी 2024, दिन शुक्रवार को 11:00 बजे जिला कार्यालय (रेड़मा ओवर ब्रिज के पास, वीर सैनिक शिव जी सिंह के आवासीय परिसर) में समारोह पूर्वक राष्ट्रीय झंडा फहराया जाएगा।
इस आशय की जानकारी देते हुए अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के पलामू जिला अध्यक्ष श्री दामोदर मिश्र ने बताया कि पलामू जिला में निवास करने वाले सभी पूर्व सैनिकों से इस आयोजन में सम्मिलित होने के लिए निवेदित किया गया है। पूर्व सैनिक अपने साथ अपने परिजन और मित्रों को भी इस समारोह में लेकर आ सकते हैं।