पूर्व सैनिक सेवा परिषद के कार्यालय में झंडा फहराया गया : पूर्व सैनिक सेवा परिषद पलामू
पूर्व सैनिक सेवा परिषद के कार्यालय में झंडा फहराया गया : पूर्व सैनिक सेवा परिषद पलामू
देश में आज 75वां गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक आयोजित की जा रही है। इसी दिन से देश का अपना संविधान लागू हुआ था। हम लोग प्रत्येक 26 जनवरी को भारतीय गणराज्य के गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित करते आ रहे हैं।
इसी समृद्ध परंपरा को आगे बढ़ाते हुए आज अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद् के पलामू जिला कार्यालय (रेड़मा ओवर ब्रिज के पास, वीर सैनिक शिव जी सिंह के आवासीय परिसर) में समारोह पूर्वक राष्ट्रीय झंडा फहराया गया।
आज के कार्यक्रम में कर्नल संजय अखौरी, जिला संरक्षक शिव जी सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष शंभू नाथ सिंह, महासचिव दिनेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष दयाशंकर शर्मा, उपाध्यक्ष गिरवर प्रजापति, कोऑर्डिनेशन अधिकारी रमन श्रीवास्तव, वीर योद्धा विजय सिंह, सुधीर कुमार, उदित नारायण पाण्डेय, अंबिका सिंह, केदार महतो, कृष्ण सिंह, इत्यादि अनेकों पूर्व सैनिकों की सहभागिता रही।