भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के जिला कमिटी की बैठक मनाजरूल हक के अध्यक्षता में हुई
आज भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के जिला कमिटी की बैठक मनाजरूल हक के अध्यक्षता में हुई। बैठक में पार्टी के वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता सूर्यपत सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी जी मंदिर – मस्जिद के नाम पर समाज को बांटने एवं बहुमत हिंदुओं की वोट को प्राप्त करने का काम कर रहे हैं। देश में बढ़ती हुई महंगाई एवं बेरोजगारी उनको नजर नहीं आ रहा है आज आम जनता सम्प्रदायिक उन्माद को समाप्त कर अपना विकास करना चाहती है लेकिन मोदी जी को केवल मंदिर मस्जिद में ही विकास नजर आ रहा है। वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार विकास का ढिंढोरा पीट रहा है परंतु धरातल पर एक भी कम नजर नहीं आ रहा है। भाकपा के जिला सचिव सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य रूचिर कुमार तिवारी ने कहा कि पूरे पलामू जिला में प्रखंड से लेकर जिला स्तर तक भ्रष्टाचार का बोलबाला है पदाधिकारी बेलगाम हो गए हैं यहां तक की मेदनी नगर नगर निगम में भी भ्रष्टाचार फैली हुई है निगम वासियों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के बजाय गरीब ठेला वाले फुचका वाले, पंचर बनाने वाले, झुगी झोपड़ी वाले को, उजाड़ने का काम निगम प्रशासन कर रही हैं ।एन एच 75 में जा रहे रैयतो का जमीन का मुआवजा देने से पहले ही ठेकेदार और पदाधिकारी जमीन पर काम लगाकर गरीबों के पैसा को हड़पने का काम कर रहे हैं वहीं भाजपा के विधायक और सांसद को आम जनता एवं गरीबों से कोई मतलब नहीं है वह वोट के समय केवल गरीबों के यहां नज़र आते हैं। ऐसी स्थिति में जनता आने वाला चुनाव में इनको सबक सिखाएगी। बैठक में 2024 में होने वाले लोकसभा एवं विधानसभा की तैयारी पर चर्चा किया गया जिसमें पलामू लोकसभा सीट भी लड़ने की बात तय की गई। जिला सचिव श्री तिवारी ने बताया कि इस वर्ष पार्टी 10000 नए लोगों को सदस्यता दिलवाएगी। और संगठन एवं कार्यकर्ताओं के दम पर भ्रष्ट पदाधिकारी का नींद हराम करेगी। बैठक में उमेश सिंह चेरो, प्रभु प्रसाद साहू, पूर्णचंद्र साव, राम जन्म भुइया, सोनू अहमद,गनौरी भूइंया,फेकन उरांव,जीतन उरांव, वीरेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, चंद्रशेखर तिवारी, नसीम नारायण मृत्युंजय तिवारी सहित कई लोग उपस्थित थे