हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना बनेंगी झारखंड की सीएम!

0

हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना बनेंगी झारखंड की सीएम! विधायकों की बैठक में उनके शामिल होने को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं

 

दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी से पहले बच निकले झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रांची पहुंचे. करीब 40 घंटे तक गायब रहे हेमंत सोरेन मंगलवार दोपहर 2 बजे सामने आये.

 

दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी से पहले बच निकले झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रांची पहुंचे. करीब 40 घंटे तक लापता रहे हेमंत सोरेन मंगलवार दोपहर करीब दो बजे फिर सामने आये. अचानक उनका काफिला सीएम आवास के पास नजर आया. चेहरे पर मुस्कान और हाथ हिलाते हुए सीएम आवास में प्रवेश करते हुए सोरेन तुरंत हरकत में आ गए। सीएम आवास पर जुटे सांसदों के साथ वह अगले कदम के बारे में सोचने लगे.

 

सर्किट हाउस में बैठक के बाद सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राजद के सांसद सीएम आवास पहुंचे. विधायकों की बैठक में हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना भी नजर आईं. इसके बाद से एक बार फिर कल्पना के मुख्यमंत्री बनाए जाने की अटकलें तेज हो गई हैं. कहा जा रहा है कि ईडी के रुख को देखते हुए झामुमो को डर है कि 31 जनवरी को पूछताछ के दौरान सोरेन को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. हेमंत सोरेन अपनी पेशी से पहले प्लान ‘बी’ लागू करना चाहते हैं.

 

डिप्टी ने अपनी सीट छोड़ दी थी.

 

     हाल ही में सांसद सरफराज अहमद ने अपनी गांडेय सीट से इस्तीफा दे दिया था. बीजेपी ने दावा किया था कि कल्पना सोरेन को सीएम बनाने के लिए जेएमएम ने यह सीट खाली की थी. माना जा रहा है कि अगर कल्पना सोरेन सीएम बनती हैं तो वह गांडेय सीट से उपचुनाव लड़ सकेंगी. हालांकि, खुद हेमंत सोरेन ने इन अटकलों को खारिज कर दिया और कहा कि ये बीजेपी की कल्पना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | CoverNews by AF themes.