भाजपा युवा मोर्चा को सद्बुद्धि दे भगवान–रूचिर तिवारी 

0

भाजपा युवा मोर्चा को सद्बुद्धि दे भगवान–रूचिर तिवारी 

 

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य रुचिर कुमार तिवारी ने भाजयुमो के द्वारा शहर थाना में हेमंत सोरेन को गुमसुदगी का रिपोर्ट दर्ज करने को हास्यपद्मक बताया है उन्होंने कहा कि भाजपा युवा मोर्चा के लोगों को शहर थाना में गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज करने भी नहीं आता है की कैसे रिपोर्ट दर्ज किया जाता है पांच व्यक्ति शहर थाना के बाहर खड़ा होकर हाथ में पेपर का कटिंग दिखाकर कहते हैं कि उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन के गुमसुदगी का फिर रिपोर्ट दर्ज कराया है जो भाजपा युवा मोर्चा के दिमागी दिवालियापन का घोतक है। एवं उनके ना समझी का परिणाम है। इस प्रकार से समाहरणालय परिसर में गुमसुदगी के लिए फोटो चिपकाना भाजपा युवा मोर्चा का हताशापन दिख रहा है मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गांधी जी के पुण्यतिथि के अवसर पर कल रांची में माल्यार्पण भी किया यह बातें भाजपा युवा मोर्चा को नजर नहीं आता है भाजयुमो के इस कार्य को करने से वह युवाओं एवं छात्रों के बीच स्वयं ट्रॉल हो रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी को भाजपा युवा मोर्चा के लोगों को को पार्टी क्लास करनी चाहिए ताकि इन लोगों का बुद्धि ठीक से कम कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | CoverNews by AF themes.