चैनपुर थाना एवं अंचलाधिकार के मिली भगत से हो रहा है चैनपुर तालाब का अतिक्रमण– रूचिर तिवारी
चैनपुर थाना एवं अंचलाधिकार के मिली भगत से हो रहा है चैनपुर तालाब का अतिक्रमण– रूचिर तिवारी
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य रुचिर कुमार तिवारी, एआइएसएफ के जिला सचिव मृत्युंजय तिवारी,रितेश तिवारी, जमालुद्दीन अंसारी एवं निरंजन प्रसाद कमलापुरी ने चैनपुर बाजार स्थित मुख्य तालाब का निरीक्षण किया और उसमें पाया कि चैनपुर तालाब का अतिक्रमण चैनपुर राजघराने परिवार के द्वारा स्थानीय प्रशासन को मेल में लेकर किया जा रहा है। जांच करने के बाद भाकपा जिला सचिव श्री तिवारी ने पलामू उपायुक्त को पत्र लिखा और उन्होंने कहा कि चैनपुर वासियों के जल स्रोतों को बरकरार रखने के लिए यह तालाब लाइफ लाइन है लेकिन इसका अतिक्रमण चैनपुर राजघराना के द्वारा चैनपुर पुलिस को मेल में लेकर किया जा रहा है वही इस तालाब के बीचो-बीच चारदीवारी का भी निर्माण काम चालू है एवं कचरा तथा बालू से तालाब को भरने का भी प्रयास किया जा रहा है इससे पहले भूमि माफिया को मेल में लेकर चैनपुर राजघराने के लोग सर्वे का नाला जिससे बरसात का पानी तालाब में जाता था उसको भी भर दिया गया नाला का मापी भी चैनपुर अंचल पदाधिकारी के द्वारा किया गया परंतु उसे पर ना तो चैनपुर अंचल अधिकारी ने कोई कारवाई किया और ना ही नाला एवं तालाब अतिक्रमण मुक्त करने की बात कही वही मेदनी नगर नगर निगम के नगर आयुक्त को छोटे-छोटे झुकी झोपड़ियां को उजाड़ने के लिए एवं नक्शा के नाम पर पैसा उगाही करने के लिए फुर्सत तो है लेकिन तालाब अतिक्रमण हो रहा है इस और ध्यान नहीं है श्री तिवारी ने पत्र के माध्यम से उपाय पलामू से मांग किया कि अभिलंब चैनपुर तालाब , पनेरी बांध तालाब को अतिक्रमण मुक्त कर उसका गहरीकरण कर सौंदरीकरण किया जाए एवं दोषी व्यक्तियों पर कार्रवाई किया जाए उन्होंने पत्र में कहा कि सुप्रीम कोर्ट के गाइडलाइन के अनुसार किसी भी जल स्रोत का अतिक्रमण करना गैरकानूनी है इसके बाद भी जिला प्रशासन एवं अंचलाधिकारी के नाक के नीचे से तालाब का अतिक्रमण किया जा रहा है और पदाधिकारी खामोश है जो आने वाले समय में आम लोगों के लिए चिंता का विषय है पीने का पानी भी मिलना मुश्किल हो जाएगा।