ग्रामीणलोगों के विकास के जगह पर भाजपा का विधायक आलोक का हुआ चौथातरफा विकास — रूचिर तिवारी
ग्रामीणलोगों के विकास के जगह पर भाजपा का विधायक आलोक का हुआ चौथातरफा विकास — रूचिर तिवारी
रामगढ़ अंचल के ग्रामीण इलाका के लोग आज भी है मूलभूत सुविधाओं से वंचित
आज भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य रूचिर कुमार तिवारी वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता सूर्यपत सिंह, अखिल भारतीय किसान सभा के जिला अध्यक्ष उमेश सिंह चेरो ने चैनपुर अंचल के ग्राम -बेड़मा ,बभंडी, एवं पंचलेवा में भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी का सदस्यता अभियान एवं जनसमस्याओं को लेकर जनसंपर्क अभियान किया गया। जनसमपर्क के बाद बैठक ग्राम – बेड़मा में किया गया। बैठक की अध्यक्षता नरेश यादव ने किया। बैठक में सर्वप्रथम जिला सचिव श्री तिवारी ने रामगढ़ प्रखंड के ग्रामीणों के जन समस्याओं से अवगत हुआ और पाया कि ग्रामीण क्षेत्र अभी भी विकास से कोसों दूर है भाजपा के विधायक आलोक चौरसिया एवं सांसद को गांव में जाने की फुर्सत नहीं है ऑफिस में बैठे-बैठे बयान जारी करते हैं और कागज पर केवल उनका और भाजपा के विधायक का विकास हो रहा है जबकि जब तक गांव का विकास नहीं होगा गांव के लोग समृद्ध नहीं होंगे तब तक विकास का पैमाना अधूरा है आदिम जनजातियों का 4 महीना से राशन है बकाया अफसर शाही और दलाल मिलकर कर रहे हैं बंदरबाट जनप्रतिनिधि हो गए हैं खामोश ऐसे स्थित में आने वाला समय 2024 में जनता भाजपा के विधायक को हराकर उनको सबक सिखाएगी। सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता सूर्यपत सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी जी सबका साथ सबका विकास की बात करते हैं लेकिन विकास के नाम पर केवल बड़े पूंजी पतियों अडानी अंबानी का विकास हो रहा है गरीबों की स्थिति ज्यों का त्यों बनी हुई हैं भाजपा के सभी नेताओं का विकास हो गया उनकी संपत्ति दिन दुगना राज सुगना बढ़ रही है लेकिन एड का छापा केवल विपक्षी नेताओं के ठिकानों पर पड़ रहा है जिससे मालूम पड़ता है कि सरकारी एजेंसी भी भाजपा के हाथ की कठपुतली बन गई है। मौके पर अंचल सचिव राम जन्म भूइंया, सुषमा मुरमा, बिहारी भूइंया, गफ्फार मियां, शंभू सिंह चेरों,माममती देवी, रामशरण भूइंया, भीखम यादव, नंद देव चौधरी, गुमानी राम, टेनी भूइंया , सुखलाल उरांव,सोहराय कोरवा, बनारसी राम, लीलावती देवी, ललिता देवी, लगनी देवी, मंगल मुंडा , सहित पचासों लोगों उपस्थित थे।