मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार पलामू की धरती पर आ रहे हैं माननीय मुख्यमंत्री चंपई सोरेन
मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार पलामू की धरती पर आ रहे हैं माननीय मुख्यमंत्री चंपई सोरेन
मुख्यमंत्री चंपई सोरेन 10 फरवरी को सोन-कोयल-औरंगा पाइपलाइन परियोजना का शिलान्यास करेंगे. पलामू के शिवाजी मैदान में इस परियोजना का शिलान्यास समारोह आयोजित किया जाएगा. मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से चियांकी हवाईअड्डे पर उतरेंगे और सड़क मार्ग से शिवाजी मैदान पहुंचेंगे. शिवाजी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री गढ़वा के लिए प्रस्थान करेंगे. मुख्यमंत्री बनने के बाद चंपई सोरेन का यह पहला पलामू दौरा है.
सीएम के दौरे को लेकर पलामू जिला प्रशासन ने भी यहां तैयारी शुरू कर दी है. पलामू डीसी शशि रंजन और एसपी रिष्मा रमेशन ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया और अधिकारियों को कई निर्देश दिये हैं. सीएम के कार्यक्रम के दौरान कई बड़े नेताओं के मौजूद रहने की उम्मीद है.
पलामू डीसी शशि रंजन ने बताया कि मुख्यमंत्री पाइपलाइन परियोजना की आधारशिला रखने वाले हैं, जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है. इस परियोजना से पलामू के 11 प्रखंडों को सीधे तौर पर लाभ होगा.
झामुमो पलामू जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने बताया कि पलामू के लिए बड़ी सौगात लेकर मुख्यमंत्री चंपई सोरेन आ रहे हैं और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का सपना पूरा करने आ रहे हैं और हम झामुम के सारे कार्यकर्ता मिलकर माननीय मुख्यमंत्री का स्वागत करेंगे।