Ranchi, 16 फरवरी 2024: झामुमो मंत्रिमंडल में बदलाव! बसंत सोरेन बन सकते हैं नए मंत्री।
Writer: Aashiya Suman
Ranchi, 16 फरवरी 2024: झामुमो मंत्रिमंडल में बदलाव! बसंत सोरेन बन सकते हैं नए मंत्री।
Ranchi, 16 फरवरी 2024: झामुमो के नेतृत्व वाली झारखंड सरकार में आज शाम को नए मंत्रिमंडल का गठन होने की संभावना है. शाम 5 बजे आयोजित होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में बसंत सोरेन के नए मंत्री बनने की उम्मीद है.
एक रिपोर्ट की माने तो, मंत्रिमंडल में पुराने चेहरों को ही शामिल किया जाएगा, सिवाय कांग्रेस के दो मंत्रियों के. झामुमो के 5 में से 4 मंत्री फिर से शपथ लेंगे, जिसमें बसंत सोरेन भी शामिल हैं. कांग्रेस के 3 मंत्रियों में से 2 को फिर से मंत्री बनाया जाएगा.
हेमंत सोरेन के इस्तीफे के बाद खाली हुई सीट पर बसंत सोरेन को मंत्री बनाया जाएगा. कांग्रेस के एक मंत्री की जगह आदिवासी नेता को मंत्री बनाया जा सकता है. दीपिका पांडेय सिंह को भी मंत्री बनाए जाने की संभावना है.
शपथ ग्रहण के बाद मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा भी होगा. हेमंत सोरेन के पास रहे कुछ विभाग बसंत सोरेन को मिल सकते हैं. स्टीफन मरांडी को वित्त विभाग का जिम्मा मिल सकता है.
सीता सोरेन को मंत्री पद नहीं मिलने पर उन्हें किसी प्रमुख आयोग का अध्यक्ष बनाया जा सकता है या अगले लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया जा सकता है.
पार्टी में हलचल का माहौल
झामुमो के मंत्रिमंडल में बदलाव की संभावना से पार्टी में हलचल मची हुई है। नए मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले मंत्रियों के नामों को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं.