भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के अंचल कमेटी की बैठक!

0
भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के अंचल कमेटी की बैठक!

भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के अंचल कमेटी की बैठक!

भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के अंचल कमेटी की बैठक!

आज भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के अंचल कमेटी की बैठक सरइईडीह में जगदीश सिंह के अध्यक्षता में हुई। जिसमें हरैया,रबदा,अमवाडीह, सहित दर्जनों गांव के कार्यकर्ता मौजूद थे। बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता सूर्यपत सिंह ने कहा कि नौडीहा बाजार अंचल इलाका बहुत पहले से पूर्व जमींदार परिवार के जाली कागज के बल पर गरीबों को उजाड़ने का काम किया था और आज भी वही पूर्व जमींदार परिवार के लोग और प्रशासनिक -सांठगांठ से लोगों को घरबारी से उजाड़ने का काम किया जा रहा है उनके इस मंसूबे को कम्युनिस्ट पार्टी कभी पुरा नही होने देगी। भाकपा जिला सचिव सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य रूचिर कुमार तिवारी ने कहा कि आज पुरा पलामू जिला में आकाल पड़ा हुआ है प्रखंड से लेकर जिला तक भ्रष्टाचार का बोलबाला है नौडीहा बाजार अंचल कार्यालय भ्रष्टाचार एवं विचौलियो का अड्डा बना हुआ वही गरीबों को मिलने वाला राशन की भी लूट मची हुई है मनरेगा में कोई काम नहीं है नौजवान बेरोजगारी का दंश जेल रहे हैं और 15 अक्टूबर के बाद भी अभी तक ट्रैक्टर से बालू का ढुलाई बंद है ऐसी परिस्थिति में अपने हक एवं अधिकार के लिए नाडिया बाजार आंचल से 500 लोगों को आगामी 9 नवंबर को पलामू डीसी के समक्ष होने वाले घेराव एवं प्रदर्शन में आने का आवाहन करते हैं। मौके पर पार्टी के अंचल सचिव अलख देव देवराम, राजेन्द्र बैठा ने कहा कि यह इलाका पूर्व जमींदार परिवार के द्वारा शोषित इलाका रहा है और आज भी उन पर प्रशासन के द्वारा दमन चक्र चलाया जा रहा है ऐसी स्थिति में अपने हक एवं अधिकार के लिए सभी को सड़क पर उतर कर विरोध करने की आवश्यकता है। बैठक में राज परिषद सदस्य सुरेश ठाकुर, नसीम राइन, लखन राम अमरेश मिस्त्री, सुनील कुमार, खेदन बैटा,केईल भूइंया,सुनेशवर पासवान मोमुउदईन अंसारी,बिगन राम सहित कई लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | CoverNews by AF themes.