Ranchi, Jharkhand: विधानसभा में आम बजट पर हंगामा: सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने

0

Writer: aashiya suman

Ranchi, Jharkhand: विधानसभा में आम बजट पर हंगामा: सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने

 

Ranchi, Jharkhand: विधानसभा में बुधवार को 2024-25 के आम बजट पर जमकर हंगामा हुआ. सत्ता पक्ष ने बजट को राज्य के गरीबों के लिए बताया, वहीं विपक्ष ने इसकी जमकर आलोचना की.

 

कुछ ऐसे रहें आरोप-प्रत्यारोप

 

* विपक्ष ने कहा कि बजट में दूरदर्शिता का अभाव है और राज्य के किसी भी वर्ग के लिए कुछ खास नहीं है.

 

* सत्ता पक्ष ने कहा कि बजट गरीबों को केंद्र में रखकर बनाया गया है और सर्वजन पेंशन, अबुआ आवास, गुरुजी क्रेडिट कार्ड जैसी योजनाएं गरीबों के लिए ही बनाई गई हैं.

 

* भाजपा विधायक नीरा यादव ने कहा कि बजट में युवाओं, बुजुर्गों और व्यवसायियों के लिए कुछ भी नहीं है.

 

* कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप ने बजट को संतुलित और झारखंड की जनता की अपेक्षा वाला बजट बताया.

 

* विधायक सुदेश महतो ने कहा कि ओडिशा और छत्तीसगढ़ जैसे पड़ोसी राज्य स्वास्थ्य और शिक्षा में झारखंड से कहीं आगे हैं.

 

* विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि 18 साल सत्ता में रहने के बावजूद सुदेश महतो को राज्य की गरीब जनता का दर्द महसूस नहीं हुआ.

 

और हुआ बजट पर चर्चा का अंत

 

वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने सदन में कहा कि मंगलवार को पेश किया गया 2024-25 का बजट राज्य के गरीबों के लिए है. गरीबों को केंद्र में रख कर बजट बनाया गया है. सर्वजन पेंशन, अबुआ आवास, गुरुजी क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी जैसी योजनाएं गरीबों के लिए ही बनाई गई हैं.

 

उन्होंने स्पष्ट किया कि अब हम गरीबों को रोटी भी दे रहे हैं और मकान भी दे रहे हैं. बजट आकार में वृद्धि, राजकोषीय घाटे में कमी, प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि, बजट राशि के खर्च में लगातार वृद्धि, बेहतर वित्तीय प्रबंधन का प्रतिफल है. इसके साथ ही सदन में बजट पर चर्चा का अंत हुआ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | CoverNews by AF themes.