महिलाओं से रेप के आरोप में TMC नेता शेख शाहजहां को गिरफ्तार, पुलिस की पड़ताल जारी
Writer: aashiya suman
News Today: महिलाओं से रेप के आरोप में TMC नेता शेख शाहजहां को गिरफ्तार, पुलिस की पड़ताल जारी
News Today: पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं से यौन उत्पीड़न और जमीन हड़पने के आरोप में टीएमसी नेता शेख शाहजहां को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने उसे गुरुवार को मीनाखान इलाके से गिरफ्तार किया. उसकी गिरफ्तारी के संदर्भ में बताया गया कि उसे 5 जनवरी को आर्थिक अपराधों में हमले के मुख्य आरोपियों में शामिल किया गया था. यहां तक कि हाईकोर्ट ने भी सरकार से कहा कि उसे तुरंत गिरफ्तार किया जाए. उसे कल कोर्ट में पेश किया जाएगा.
इस मामले में शाहजहां के साथ दो साथी शिबू हाजरा और उत्तम सरदार पर भी आरोप है कि वे महिलाओं का गैंगरेप कर रहे थे. उन्हें पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है.
शाहजहां पर और भी है संगीन आरोप
महिलाओं के साथ अत्याचार के 42 मामलों में से कुछ के खिलाफ चार्जशीट दायर करने में चार साल लग गए हैं. शाहजहां की गिरफ्तारी के संदर्भ में बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि भाजपा की दबाव डालने से सरकार ने उसे गिरफ्तार करने को मजबूर किया. बताते चलें शाहजहां के खिलाफ और भी कई मामले दर्ज किए गए हैं, जिनकी जांच पड़ताल में है.