नेपाल में आयोजित कराटे चैंपियनशिप मे संत मरियम के कराटेकारो का रहा उत्कृष्ट प्रदर्शन, विद्यालय प्रबंधन ने किया सम्मानित

0

नेपाल में आयोजित कराटे चैंपियनशिप मे संत मरियम के कराटेकारो का रहा उत्कृष्ट प्रदर्शन, विद्यालय प्रबंधन ने किया सम्मानित

 

 

मेदिनीनगर : काठमांडू नेपाल में आयोजित इन्डो-नेपाल कराटे चैंपियनशिप में संत मरियम स्कूल के बाल कराटेकारों ने अपने वेट- कैटेगरी में शानदार फाइट करते हुए दो गोल्ड मेडल एवं तीन सिल्वर मेडल अपने नाम किया इनका बेहतरीन प्रदर्शन के लिए गुरुवार को संत मरियम छात्रावास परिसर में विद्यालय के चेयरमैन श्री अविनाश देव ने इन सभी कराटेकारों को हौसला बढ़ाया साथ ही इन्हें सम्मानित भी किया। विदित हो की विजयी प्रतिभागियों में आनंद कुमार और शिव दयाल सिंह को गोल्ड मेडल वहीं अयान सिद्दीकी, उज्ज्वल राज , आदित्य उरांव को सिल्वर मेडल और मिक़्सड- मार्शल -आर्ट्स टाईगर्स एकेडमी के रवि नयन को गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ। इस आयोजन के दौरान शानदार प्रदर्शन हेतू कराटेकार आनंद कुमार को बेस्ट फाईटर का अवार्ड दिया गया । यह चैम्पियनशिप नेपाल शोतोकान कराटे डू- एसोसिएशन के तत्वावधान में बाल श्रीजानालय स्कूल जोरपटी काठमांडू नेपाल में 22-23 फरवरी को किया गया था । पूरी टीम कराटे टीम मुख्य मार्शल- आर्टस प्रशिक्षक शिहान संतोष कुमार के नेतृत्व में नेपाल गया था ।

शानदार उपलब्धि के लिए संत मरियम स्कूल के चेयरमैन अविनाश देव ने प्रशिक्षक शिहान संतोष कुमार एंव बाल कराटेकारो को बहुत- बहुत बधाई देते हुए कहा कि यह होनहार बच्चे देश के भविष्य हैंऔर मुझे पूर्ण विश्वास है कि आगे चलकर पलामू जिला ,झारखंड राज्य सहित देश का नाम रौशन करेगे ।विद्यालय परिवार हमेशा से ऐसा प्रतिभावान बच्चों के साथ है और साथ रहेगी । मौक़े मौके पर उपस्थित विद्यालय के प्रधानाध्यापक कुमार आदर्श, हॉस्टल इंचार्ज उत्कर्ष देव, समस्त शिक्षक एवं बच्चे मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | CoverNews by AF themes.