पूर्व सैनिकों की सहायता के लिए सहायता शिविर आयोजित की गई …..पूर्व सैनिक सेवा परिषद
पूर्व सैनिकों की सहायता के लिए सहायता शिविर आयोजित की गई …..पूर्व सैनिक सेवा परिषद
सेना मुख्यालय के रांची स्थित कार्यालय से पूर्व सैनिकों के सहायता के लिए मिलाप टीम आज प्रातः 09 बजे से एक बार फिर एन सी सी ऑफिस मेदनी नगर में कैंप लगा कर जिला के पूर्व सैनिकों को विभिन्न प्रकार का सहायता प्रदान किया। इस शिविर में पूर्व सैनिकों के पेंशन संबंधी विसंगतियां, उनके डॉक्यूमेंटेशन में किसी भी तरह की आ रही समस्या, लाइफ सर्टिफिकेट, पेंशन पर टैक्स, स्पर्श संबंधी समस्या, ई सी एच एस की समस्याएं, सी एस डी कैंटीन पॉलिसी और अन्य सुविधाओं की विसंगतियों को सुधारने के तरफ प्रयास किया गया। ज्ञातव्य है कि पिछले महीने से ही ये क्रम शुरू हुआ है, और अभी तक मिलाप टीम रांची से आ कर तीन बार पलामू जिला मुख्यालय मेदनी नगर में कैंप लगा चुकी है।
यह जानकारी भी दी गई कि इसी तरह की एक और कैंप दो सप्ताह के अंदर फिर से लगाई जाएगी। कुछ प्रशासनिक समस्या होने के कारण इस बार सीएसडी कैंटीन लेकर वे लोग नहीं आ पाए हैं। लेकिन, अगली बार जब कैंप लगेगा तो उनके साथ सीएसडी कैंटीन भी लाई जाएगी। कैंटीन से कार्ड धारी पूर्व सैनिक अपना ग्रोसरी आइटम भी खरीद सकते हैं।
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद पलामू के अधिकारी भी सैनिकों के सहायता के लिए इस कैंप में उपस्थित रहे। रांची से आई मिलाप टीम में नायब सूबेदार लवीश गुरुंग, हवलदार क्लर्क पुष्पेंद्र चौधरी और नायक रामू खड़का सामिल रहे। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की तरफ से जिला अध्यक्ष दामोदर मिश्र, महासचिव दिनेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष दया शंकर शर्मा, कोऑर्डिनेशन अधिकारी रमन श्रीवास्तव और अंबिका राम इत्यादि की इस कैंप में सहभागिता रही।