टिकट के बाद भाजपा में बगावत, कांग्रेस ने बढ़ाया अपना….

0

टिकट के बाद भाजपा में बगावत, कांग्रेस ने बढ़ाया अपना….

 

लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पहली सूची में कुल 195 प्रत्याशियों के टिकट का ऐलान किया गया है। पार्टी ने पहली सूची में कई मौजूदा सांसदों की जगह नए चेहरों को मौका दिया है। टिकट कटने के बाद जहां दिल्ली में डॉ. हर्षवर्धन और गौतम गंभीर ने राजनीति को अलविदा कह दिया तो अन्य नेताओं ने नेतृत्व के फैसले को स्वीकार किया है तो इस बीच राजस्थान में एक मौजूदा सांसद ने बगावत के संकेत दिए हैं। चुरू से सांसद राहुल कस्वां ने पार्टी के फैसले पर सार्वजनिक रूप से सवाल उठा दिए हैं तो कांग्रेस ने मौके देखते हुए अपना हाथ बढ़ा दिया है।

 

टिकट कटने से नाराज हुए राहुल

 

पहली सूची में भाजपा ने राजस्थान में 15 सीटों पर उम्मीदवार तय किए हैं। इनमें से एक चुरू लोकसभा सीट भी है। पार्टी ने इस बार यहां के मौजूदा सांसद राहुल कस्वां की जगह देवेंद्र झाझरिया को टिकट दिया है। झाझरिया पैरालंपिक के जैवलिन थ्रोअर हैं। टिकट कटने की वजह से 47 वर्षीय राहुल नाराज हो गए हैं और जिस तरह वह खुलकर सवाल उठा रहे हैं, माना जा रहा है कि वह जल्द ही कांग्रेस में जाने या निर्दलीय चुनाव में उतरने का ऐलान कर सकते हैं। हालांकि, उन्होंने खुद इस बात का कोई साफ जवाब नहीं दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | CoverNews by AF themes.