श्री हरि के पदचिन्हों पर सतत् चलकर ही इंसान बेहतर बन सकता है :-अविनाश देव
श्री हरि के पदचिन्हों पर सतत् चलकर ही इंसान बेहतर बन सकता है :-अविनाश देव
डाल्टनगंज , जमुने स्थित शिव एवं दुर्गा मंदिर भैसाखुर में आयोजित श्री राम चरित मानस नवाह्न परायण पाठ महायज्ञ के 43 वें अधिवेशन में संत मरियम स्कूल के चेयरमैन सह वरिष्ठ झामुमो नेता अविनाश देव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
मौके पर अपने संबोधन में अविनाश देव ने कहा की हम सभी मनुष्यों को श्री राम के पदचिन्हों पर चलते हुए उनके आदर्श को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए तभी हम सभी एक बेहतर इंसान बन सकते है । वर्तमान परिदृश्य में बदलते परिवेश के अनुसार हम सभी को लड़कियों को आज़ादी प्रदान करना होगा ताकि वे अपने हौसलों से जीवन के विभीन्न चरणों को प्राप्त करने के लिए ऊंची उड़ान भर सके। साथ ही देव ने बेहतर कार्य हेतू पुरे यज्ञ कमिटी का आभार प्रकट किया ।
मौके पर संरक्षक तेजू राम, अध्यक्ष अमरेश राम, उपाध्यक्ष सूर्यदेव साव, कोषाध्यक्ष अमर मिश्रा,सचिव विजय पाठक सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहें।