निगम में शामिल नये क्षेत्रो में निगम का कोई सुविधा उपलब्ध नहीं –रूचिर तिवारी

0

निगम में शामिल नये क्षेत्रो में निगम का कोई सुविधा उपलब्ध नहीं –रूचिर तिवारी

 

पूर्व मेयर एवं भाजपा बिधायक एवं वर्तमान निगम के पदाधिकारी नए-नए क्षेत्रों को चारागाह के रूप में इस्तेमाल किया।

 

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य रूचिर कुमार तिवारी , अखिल भारतीय किसान सभा के उपाध्यक्ष रामराज तिवारी, नौजवान संघ के उपाध्यक्ष आलोक कुमार तिवारी , मृत्युंजय तिवारी ने मेदनीनगर नगर निगम बारालोटा के वार्ड संख्या 6 एवं 4 में लोगों मुलाकात किया एवं उनकी जन- समस्याओं से अवगत हुआ। उसके बाद बारालोटा के अंबेडकर नगर में लोगों से मुलाकात किया । वहीं जिला सचिव श्री तिवारी ने आम जनता को संबोधित करते हुए कहा कि नगर निगम बनने के बाद से ही नए क्षेत्र की अनदेखी शुरू से की गई है लेकिन इस और ध्यान किसी जनप्रतिनिधि में नहीं दिया जबकि करोड़ों रुपया होल्डिंग टैक्स भाजपा के पूर्व मेयर के रहते इन्हीं नये क्षेत्रो से वसूला गया था फिर भी इस क्षेत्र के लोगों को ना तो निगम के द्वारा पीने का पानी होल्डिंग टैक्स में रियायत और न हीं साफ सफाई की कोई व्यवस्था की गई। गरीबों के मकान बनने पर नक्शा बनाने के नाम पर अवैध वसूली का काम इन नए क्षेत्रों में निगम के पदाधिकारी और बिचौलियों के द्वारा किया जा रहा है। वही पुराने क्षेत्र में इक्का-दुक्का लगा हुआ स्ट्रीट लाइट कब का खराब हो चुका है लेकिन अभी तक कहीं भी लाइट नहीं लगाया गया आज भी निगम वासी रात के अंधेरे में सांप बिच्छू के डरर से सहमे हुए रहते हैं भाजपा के पूर्व मेयर अरुण शंकर ने करोड़ों रुपया निगम में लाइट लगाने के नाम पर उगाही किया लाइट की क्वालिटी भी घटिया किस्म के रही लाइट लगाने के नाम पर केवल खाना पूर्ति किया। वही निगम क्षेत्र के जन समस्याओं से भाजपा के विधायक को कोई मतलब नहीं रहता है भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पलामू जिला परिषद नगर आयुक्त से मांग करती है कि नए क्षेत्रों में लाइट की तुरंत व्यवस्था करें एवं नए आवास बनाने के समय नक्शा बनाने के नाम पर अवैध वसूली को बंद काराए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | CoverNews by AF themes.