सनातन संस्कृति की खूबसूरती है सांस्कृतिक कार्यक्रम:-अविनाश देव
सनातन संस्कृति की खूबसूरती है सांस्कृतिक कार्यक्रम:-अविनाश देव
शिव प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर कार्यक्रम का किया गया आयोजन।
डाल्टनगंज: – सतबरवा प्रखंड पंचायत बारी ग्राम खामडी़ह में शिव प्राण प्रतिष्ठा व महाशिवरात्रि पूजा के अवसर पर रात्रि में संस्कृत कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माटी कला बोर्ड के सदस्य सह संत मरियम स्कूल के चेयरमैन अविनाश देव व विशिष्ट अतिथि जिला परिषद अर्जुन सिंह जी के साथ उपस्थित अतिथियों द्वारा सामूहिक रूप से फीता काटकर कार्यक्रम का शुरूआत किया गया। मौके पर अविनाश देव ने कहा कि बहुत ही सौभाग्य की बात है कि हमें इस संस्कृति कार्यक्रम में पहुंचने का अवसर दिया गया । सांस्कृतिक कार्यक्रम में हम सभी को एक दूसरे से मिलने का सौभाग्य प्राप्त होता है है और हम सभी आपस में सार्थक परिचर्चा करते है । साथ ही उन्होंने बताया अभी वर्तमान परिदृश्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रथा दिन प्रतिदिन खत्म होते जा रहे हैं जिसे खत्म होने से रोकना ,बचाना हम सभी का कर्तव्य है । साथ ही सफल कार्यक्रम हेतू उन्होंने आयोजनकर्ता श्री निवास जी समेत पूरी कमिटी का आभार व्यक्त किया ।
उपरोक्त कार्यक्रम में मुखिया पति राधिका रमन सिंह, शिवसागर सिंह, विक्रम यादव, मुखिया आनंद सिंह, सुरेश शर्मा के साथ हजारों की संख्या में ग्रामीण जनता उपस्थित थे।