लीज नवीकरण हेतु भूमि दर बढ़ाने से कई होंगे बेघर …. प्रथम उपमहापौर
लीज नवीकरण हेतु भूमि दर बढ़ाने से कई होंगे बेघर: प्रथम उपमहापौर
प्रथम उपमहापौर नगर निगम मेदिनीनगर श्री राकेश कुमार सिंह (मंगल सिंह) जी ने लीज नवीकरण हेतु भूमि दर बढ़ाने के प्रस्ताव के आलोक में झारखंड सरकार द्वारा अनुमति दिए जाने का पुरजोर विरोध किया , चुंकि लीज भूमि दर पर दर बढ़ते जा रही है जिससे लीजधारक लीज कराने में असमर्थ होते चले जा रहे हैं। अभी तक कुछ लोग ही लीज नवीकरण करा पाए हैं और अब बढ़ने से उसकी संख्या क्या बढ़ेगी या घटेगी ये चिंता का विषय है ? इसलिए इस गंभीर और पेचीदा विषय पर सरकार द्वारा ऐसा फैसला लेना पूरी तरह नियम संगत नहीं है इस विषय पर एक उच्च स्तरीय टीम गठित कर निमयानुकूल कार्रवाई सरकार को करनी चाहिए थी जिससे कि आम नागरिकों को सुगमता हो सके। गंभीर विषयो पर जल्दबाजी नही होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि
वे पूरी तरह आम नागरिकों के साथ है और जो भी उनसे बन पड़ेगा वे अपने ओर से पूरा सहयोग आम नागरिकों के हित के लिए करेंगे।