मेदिनीनगर केंद्रीय कारा में छापेमारी,विभिन्न वार्डों की ली गयी तलाशी

0

मेदिनीनगर केंद्रीय कारा में छापेमारी,विभिन्न वार्डों की ली गयी तलाशी

 

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी शशि रंजन के निर्देश पर रविवार रात 8 से 10 बजे तक मेदिनीनगर के केंद्रीय कारागार में छापेमारी अभियान चलाया गया.छापेमारी दल में कार्यपालक दंडाधिकारी सेवाराम साहू,छतरपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नौशाद आलम,सदर सीओ अमरदीप सिंह,चैनपुर बीडीओ नितेश भास्कर,सीओ चंद्रशेखर कुणाल,जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नेता चौहान व कार्यपालक दंडाधिकारी विक्रम आनंद समेत बड़ी संख्या में पुलिस के जवान शामिल रहे.दो घण्टे तक चली इस छापेमारी अभियान में केंद्रीय कारा के सभी वार्डो,सभी सेलों,कैंटीन समेत अन्य एरिया का सघन निरीक्षण किया गया.बताया जा रहा है कि रूटीन चेकिंग के तहत जेल में यह छापेमारी की गयी है.आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जिला पुलिस प्रशासन जेल की गतिविधियों पर नजर रखने के उद्देश्य से यह छापेमारी की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | CoverNews by AF themes.