पाटन थाना क्षेत्र के ग्राम शोले मे 2 क्विंटल अवैध जावा महुआ को पाटन पुलिस ने किया नस्ट
पाटन थाना क्षेत्र के ग्राम शोले मे 2 क्विंटल अवैध जावा महुआ को पाटन पुलिस ने किया नस्ट
पलामू जिला के पाटन थाना क्षेत्र में लगातार कई दिनों से अवैध महुआ शराब बनाने को लेकर छापामारी की जा रही है जिसे लेकर रविवार को शोले एवं किशनपुर गांव मे छापामारी की गई,छापामारी के दौरान पुलिस ने 2 क्विंटल जावा महुआ एवं शराब बनाने वाले उपकरण साथ ही 40 लीटर अवैध महुआ शराब को नष्ट किया,छापामारी दल में पाटन थाना प्रभारी लाल जी सहित पुलिस बल के कई जवान शामिल थे,थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध महुवा शराब बनाने वाले की खैर नहीं आगामी होली व लोकसभा चुनाव को लेकर थाना क्षेत्र में छापामारी जारी रहेगा,छापामारी की खबर सुन अवैध महुआ शराब बनाने वाले में हड़कंप मची हुई है |