आवश्यक सेवा में लगे अब्सेंटी वोटर्स को पोस्टल बैलेट द्वारा मतदान की सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने संबंधित विभाग के नोडल पदाधिकारियों संग बैठक की

0

आवश्यक सेवा में लगे अब्सेंटी वोटर्स को पोस्टल बैलेट द्वारा मतदान की सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने संबंधित विभाग के नोडल पदाधिकारियों संग बैठक की

आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन ने बैठक की।इसमें लोकसभा चुनाव में आवश्यक सेवा में लगे अब्सेंटी वोटर्स को पोस्टल बैलेट द्वारा मतदान की सुविधा उपलब्ध कराने पर विचार-विमर्श किया गया।जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री रंजन ने संबंधित विभाग के नोडल पदाधिकारी को अब्सेंटी वोटर्स की सूची तैयार करने का निर्देश दिया। ज्ञातव्य है कि बिजली,पानी,बीएसएनएल, दूरदर्शन,रेडियो,विमानन सेवा, रोडवेज व रेलवे,डेयरी,फायर फाइटर,यातायात पुलिस,एम्बुलेंस सर्विसेज,चिकित्सा,डाक,कारा,एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया,मीडिया व प्रेस इनफॉरमेशन ब्यूरो से जुड़े कर्मचारियों को अब्सेंटी वोटर्स में शामिल किया गया है।

 

चुनाव के दिन ड्यूटी पर रहनेवाले भी दे सकेंगे वोट*

 

लोकसभा चुनाव 2024 के दिन ड्यूटी पर रहनेवाले भी इस बार वोट दे सकेंगे।उन्हें पोस्टल बैलेट की सुविधा दी जाएगी।हुसैनाबाद अनुमंडल पदाधिकारी पीयूष सिंहा,डाक मतपत्र के नोडल पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी व उप निर्वाचन पदाधिकारी कानूराम नाग द्वारा पोस्टल बैलेट संबंधित सभी बारीकियों की जानकारी दी गयी।उन्होंने बताया कि आवश्यक सेवाओं में तैनात व्यक्तियों की श्रेणी में अनुपस्थित मतदाताओं के लिए चुनावी कर्तव्य प्रमाण पत्र (ईडीसी) एवं डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराया जाएगा।संबंधित विभागों द्वारा उपलब्ध कराए गए ऐसे कर्मचारियों की सूची के आधार पर जिनकी वोटिंग के दिन ड्यूटी रहेगी और वे उस दिन वोट देने से वंचित रह सकते हैं,उन्हें रिटर्निंग अधिकारी द्वारा फॉर्म 12 डी जारी किया जाएगा और उन्हें ईडीसी-बैलेट पेपर के जरिए वोटिंग की सुविधा फैसिलिटेशन सेंटर पर दी जाएगी।बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों/प्रतिनिधियों को इस दौरान बरती जाने वाली सावधानियों,मतपत्र के पूर्व एवं मतपत्र के साथ दिए जाने वाले फॉर्म 12डी आदि की जानकारी दी गयी।

 

अब्सेंटी वोटर्स की सूची बनाने के निर्देश

 

जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री रंजन ने बैठक में उपस्थित आवश्यक सेवाओं से जुड़े विभागों/प्रतिनिधियों से कहा कि वो ऐसे मतदाताओं की सूची तैयार कर लें जो मतदान दिवस पर आवश्यक सेवा में लगे हैं। कशिश न्यूज़ , उन्होंने कहा कि सभी अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को वोटिंग के लिए प्रेरित करें और अपने संस्थान/विभाग से एक ही दिन सभी अब्सेंटी वोटर्स को लेकर आयें ताकि डाक मतपत्र से मतदान की बारीकियों को समझने में आसानी हो।

 

मौके पर ये थे उपस्थित

 

बैठक में नोडल पदाधिकारी डाक मतपत्र एवं सेवा मतदाता कोषांग अनुराग कुमार तिवारी,बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता,

जिला जन सम्पर्क पदधिकारी डॉ असीम,समेत मतदान के दिन आवश्यक सेवाओं से जुड़े विभाग/संस्थान के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | CoverNews by AF themes.