मन से कलह को निकालना ही कलश यात्रा की सार्थकता होगी -अविनाश देव
मन से कलह को निकालना ही कलश यात्रा की सार्थकता होगी -अविनाश देव
डाल्टेनगंज – शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में चार दिवसीय 24 कुंडिए राष्ट्र जागरण गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में श्री अविनाश देव ने शामिल हुआ। हरिद्वार से आए मुख्य प्रवक्ता अंगवस्त्र फूलमाला देकर स्वागत किए। मां गायत्री के तस्वीर पर दीप प्रज्वलन कर दीप यज्ञ की शुरुआत किए। हजारों सुधि श्रोता गायत्री परिवार से जुड़े भाई बहनों को संबोधित करते हुए श्री देव ने कहा कि यज्ञ की शुरुआत माथे पर कलश रख कलश यात्रा से हुई। कलश यात्रा की सार्थकता तब होगी जब मन से कलह निकलेगा। आपसी समन्वय से प्रेम के गीत गाते दया और करुणा का भाव जगाना है एवं भारत को विश्व गुरु बनाना है। तमाम तरह के ब्यासन को खत्म कर नशा मुक्त समाज गढ़ना है। गायत्री परिवार का निरंतर प्रयास है शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार में भारत आत्मनिर्भर बने। हम भरोसा देते हैं हर संभव गायत्री परिवार के साथ खड़े हैं। मौके पर आचार्य रामतपस्या, डा. डी पटेल, पवन कुमार, अर्पित पांडे, शनि कुमार के अलावा धीरज, मनोज साव, रूपेश, मनोज, नारायण, अर्जुन यादव, प्रवीण, दीनानाथ, नवल, अरविंद, सरयू, गणेश, देवेन्द्र, रामजी, जयप्रकाश सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे।