पांकी रोड रेड़मा UB मेडिकल हॉल का रेड रिबन काट कर किया गया उद्घाटन
शुभ उद्घाटन
डाल्टेनगंज – स्थानीय पांकी रोड रेड़मा UB मेडिकल हॉल का रेड रिबन काट कर उद्घाटन किए। U B मेडिकल हॉल के प्रोपराइटर उमेश प्रजापति ने फूलमाला देकर स्वागत किए। उपस्थित जनसमूह को अल्प संबोधन में हमने कहा आम जन को वाणिज्य व्यापार के दिशा में मेडिकल तरफ बढ़ना कहीं न कहीं समाज सेवा के क्षेत्र में बढ़ता कदम है। मेडिकल के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं साथ ही प्रोपराइटर के प्रति छोटा सलाह होगा इस क्षेत्र में अति मुनाफाखोरी से बचते वंचित वर्ग को केंद्र में रख कड़ी मेहनत करते ऊंचाई पर मेडिकल को ले जाने की चेष्टा करेंगे। सधन्यवाद!