भाई का रिश्ता विपत्ति बांटने के लिए होता है संपत्ति नहीं – राकेश तिवारी
भाई का रिश्ता विपत्ति बांटने के लिए होता है संपत्ति नहीं – राकेश तिवारी
श्री रामचरित-मानस नवाह्न पाठ महायज्ञ 2024 का 13 वाँ अधिवेशन श्री रामजानकी मन्दिर सुआ-कौड़िया में चैत्र नवरात्र के मंगल बेला में नवरात्र कर रहे सभी धर्मानुरागी सज्जनों,माताएँ एवं बहनों के बीच धोती-साड़ी का वितरण आम आदमी पार्टी के कार्यकारी जिला अध्यक्ष राकेश तिवारी जी के द्वारा किया गया…आज से मानस पाठ शुरू हो गया। वाराणसी से चलकर कथा वाचक मानस प्रवक्ता प्रियंका पांडेय जी कथा संध्या काल से शुरू हो जाएगा…आज के मुख्य अथिति राकेश तिवारी जी ने कहा रामचरितमानस आत्मसात करने की जरूरत है। रामचरितमानस भाई से भाई का विपत्ति बांटने के लिए सिखाती है…आज के दौर में भाई-भाई संपत्ति के लिए लड़ रहे हैं..जबकी भाई को विपत्ति के समय साथ देना चाहिए…मौके पे यज्ञ समिति के अध्यक्ष छोटेलाल सिंह,उपाध्यक्ष विनय कुमार सिंह,सचिव लाल बहादुर साहू,उप सचिव देवेंद्र सिंह,कोषाध्यक्ष विनोद विश्कर्मा,उप कोषाध्यक्ष शिव शंकर सिंह,महामन्त्री सत्यनरायन कुमार,संघठन मंत्री अरुण कुमार ठाकुर,मुख्य पुजारी भुनेश्वर सिंह ट्रस्ट के सैकड़ो लोग मौजूद थे।