रेलवे ट्रैक पर प्रेमिका का मिला लाश।
रेलवे ट्रैक पर प्रेमिका का मिला लाश।
पलामू जिले के पड़वा थाना क्षेत्र के अमानत नदी स्थित रेलवे पोल संख्या 294/9 व 294/11 के बीच रेलवे लाइन के बीच से युवक-युवती का शव सोमवार सुबह मिला शव क्षत विक्षत था। रेल लाइन मैन ने बताया कि घटना की जानकारी रेल ड्राइवर ने कजरी स्टेशन को दी थी। स्टेशन स्टाफ ने स्टेशन स्थित आरपीएफ को बताया। आरपीएफ ने लाइन मैन की मदद से शव को ट्रैक से हटाया। कई घंटे बाद युवक-युवती के शव की पहचान हो पाई।
हालांकि बाद में युवक की पहचान चैनपुर थाना क्षेत्र के चैड़ाबार पेज 10 पर…
गुहू के फेसबुक पेज पर मिला आत्महत्या करने का स्टेटस
आत्महत्या से पहले गुड्डू सिंह ने पूजा के साथ फोटो लगाकर अपने फेसबुक पर आत्महत्या से संबंधित स्टेटस अपलोड किया था। इसमें उसने बताया था कि बरवाडीह आत्महत्या के लिए जा रहे हैं. उसे कोई नहीं खोजेगा, लेकिन उनका शव उसके घर से 5 किलोमीटर दूर कजरी रेलवे स्टेशन से पहले मिला ।