बच्चों के सुरक्षा को लेकर अविनाश देव ने संत मरियम स्कूल बस के चालक व सह चालकों के साथ किया बैठक, दिया कई निर्देश
बच्चों के सुरक्षा को लेकर अविनाश देव ने संत मरियम स्कूल बस के चालक व सह चालकों के साथ किया बैठक, दिया कई निर्देश
मेदिनीनगर: संत मरियम विद्यालय में नए सत्र प्रारंभ होते ही बच्चों के उत्कृष्ट शिक्षा को लेकर विद्यालय के व्यवस्था में कई बदलाव व नई चीजों को शामिल भी किया जा रहा है, चाहे वह श्रेष्ठ शिक्षकों को नियुक्त करना हो या फिर क्लास रूम मे डिजिटल बोर्ड, लाइब्रेरी या प्रैक्टिकल लैब जैसे कई अन्य चीजों को बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है, वैसे में हम बच्चों के सुरक्षा को कैसे नजरअंदाज कर सकते हैं। इसी बीच बस चालको व सह चालकों को ट्रैफिक नियमों का पालन एवं बस में लगाए गए नई टेक्नोलॉजी जैसे जीपीएस, सीसीटीवी व अन्य चीजों से संबंधित जानकारी के लिए विद्यालय सभागार में संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जहां विद्यालय के चेयरमैन श्री अविनाश देव ने चालाक व सह चालकों को विद्यालय के अभिन्न परिवार एवं बच्चों के सुरक्षा के सबसे बड़ी जिम्मेवार बताते हुए कहा कि बच्चों के शिक्षा से पहले उनकी सुरक्षा का प्राथमिकता देना होगा, भले ही बच्चों को स्कूल या घर पहुंचने में विलंब हो सकती है, लेकिन सुरक्षित पहुंचाना हमारा दायित्व है, साथ ही साथ इन्होंने गाड़ी को नियंत्रित चलाने व ट्रैफिक नियमों से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी दिए। अंततः इन्होंने कहा कि जिस तरह बच्चों के सुरक्षा का जिम्मेवार आप हैं उसी तरह चालकों व सह चालकों को स्वस्थ रखना भी विद्यालय परिवार की जिम्मेवारी है, इसलिए इन्होंने स्वास्थ्य से संबंधित इन्हे ट्रीटमेंट कराने का घोषणा भी किया। मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य कुमार आदर्श सहित सैकड़ो चालक व सह चालक मौजूद रहे।