अंबेडकर के सिद्धांतों पर चलकर ही होगा समता मूलक समाज की संरचना: अविनाश देव
अंबेडकर के सिद्धांतों पर चलकर ही होगा समता मूलक समाज की संरचना: अविनाश देव
मेदिनीनगर : संविधान निर्माता एवं भारत रत्न डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती संत मरियम आवासीय विद्यालय परिसर में उत्साह व सादगीपूर्ण मनाई गई। विद्यालय के चेयरमैन श्री अविनाश देव, प्रधानाचार्य श्री कुमार आदर्श, उपप्राचार्य एस.वी. साहा समन्वयक रिजवाना प्रवीण, अमरेंद्र सर श्याम सर ललन प्रजापति व अन्य शिक्षकों ने दीप प्रज्वलित व पुष्पांजलि अर्पित किया। वहीं कई बच्चे जैसे प्रणीत, अमित, रौनक, जूही, वारिस व अन्य को संविधान की पुस्तक भी भेंट की गई। मौके पर बच्चों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए श्री देव ने भीमराव आंबेडकर के जीवन से लेकर उनके कार्य क्षेत्र व उनकी उपलब्धियों की जानकारी साझा करते हुए कहा कि आंबेडकर ने जाति प्रथा का पूर्ण रूप से उन्मूलन कर इंसानियत की नींव रखी। उनमें गांधी का सपना और महात्मा बुद्ध की करुणा दोनों थी। अंबेडकर संविधान निर्माता के साथ प्रख्यात शिक्षाविद् व समाज सुधारक भी थे साथ ही इन्होंने कहा की अंबेडकर के सिद्धांतों पर चलकर ही होगा समता मूलक समाज की संरचना इसीलिए बाबा भीमराव के विचारों को आगे बढ़ाने की आवश्यकता।