संत मरियम के बच्चे हर रोज सुबह माता-पिता को करते हैं वंदन

0

संत मरियम के बच्चे हर रोज सुबह माता-पिता को करते हैं वंदन

प्राइवेट स्कूल के अंग्रेजी वातावरण मे पढ़ रहे बच्चे अंग्रेजों की तरह क्रूर न बन जाये इसके लिए संत मरियम आवासीय विद्यालय में इन्हें मातृभाषा, क्षेत्रीय भाषा व अन्य भाषाओं की भी जानकारी दी जाती है ताकि यह बच्चे मृदुभाषी बनकर हमारे संस्कृति व सभ्यता से सरलता से संबंध स्थापित कर सके और साथ ही साथ छात्रावास में अध्ययन कर रहे बच्चे हर रोज सुबह योगा, मेडिटेशन करने के उपरांत माता-पिता का वंदन भी करते हैं ताकि उनका एहसान हरदम हथियार की तरह उनके हृदय में धड़कता रहे ताकि आने वाला समय में उनके सपनों को पूरा करके उनका सहारा बन सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | CoverNews by AF themes.