इंडिया गठबंधन की बैठक में आम आदमी पार्टी का नामो निशान नहीं, कार्यकारी जिलाध्यक्ष राकेश तिवारी ने नाराजगी जता बैठक से बाहर निकले
इंडिया गठबंधन की बैठक में आम आदमी पार्टी का नामो निशान नहीं, कार्यकारी जिलाध्यक्ष राकेश तिवारी ने नाराजगी जता बैठक से बाहर निकले
आम आदमी पार्टी राजनीतिक दलों में नयी जरूर है, मगर देश भर में जनाधार में किसी भी दल से कमजोर नहीं है।
ना ही कमजोर है उनके नेतृत्व अरविंद केजरीवाल जी की तस्वीर। दो राज्यों में हमारी बहुमत की सरकार है। ये इंडिया गठबंधन के साथियों को गठबंधन की मर्यादा भूलनी नहीं चाहिए। पलामू में भी आम आदमी पार्टी का झाड़ू सबका सूपड़ा साफ करने के लिए पर्याप्त है। ये नाराजगी भरे शब्द है आम आदमी पार्टी के कार्यकारी जिलाध्यक्ष राकेश तिवारी का, जिन्होंने पलामू लोकसभा प्रत्याशी ममता भूईंया के समर्थन में मेदिनीनगर के दो नंबर टाउन स्थित राजमहल मैरिज हॉल में बुलाई गई इंडिया गठबंधन की बैठक में आम आदमी पार्टी के नेतृत्व का फोटो, बैनर में चुनाव चिन्ह छाप नहीं देकर आक्रोशित हो गए। आप के कार्यकारी जिलाध्यक्ष राकेश तिवारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी की जमीनी हकीकत इन सभी दलों से अलग है।बैठक में आने के सवाल पर राकेश तिवारी ने बताया कि गठबंधन धर्म का पालन कर लोकतंत्र की स्वतंत्रता छिनने वालों के खिलाफ हमारे नेता अरविंद केजरीवाल ने बिगूल फूंका है। हम सभी को एकजुट होकर देश को बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ाने वालों को हराना है। लेकिन इस लड़ाई के शुभारंभ में इंडिया गठबंधन की मर्यादा को पलामू में तोड़ा जाना शर्मनाक है। जिससे केंद्रीय नेतृत्व को अवगत कराया जाएगा। विशेष आम आदमी पार्टी सभी सीटों पर संघर्ष के लिए तैयार खड़ी है। इंडिया गठबंधन को जिताने के लिए अपना कर्तव्य जरूर निभाएगी..
राकेश तिवारी