*आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत किशुनपुर पंचायत में हुआ शिविर का आयोजन*
झारखण्ड सरकार मुख्यमंत्री का महत्वकांक्षी योजना “आपकी योजना आपकी सरकार” आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत किशुनपुर पंचायत के मिडल स्कूल प्रांगण मे शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रखण्ड प्रमुख शोभा देवी प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार झा , अंचलाधिकारी दीपक मिश्रा,बीएफ टी ब्रजेश कुमार,मुखिया सुमन गुप्ता , किशुनपुर पिकेट प्रभारी नीरज सिंह, जे एस एल पी एस से अजित सिंह द्वारा कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभराम्भ किया गया।
शिविर में आमजनों ने बढ़ चढ़कर कर हिस्सा लिया। शिविर में अबुआ आवास योजना,सर्वजन पेंशन योजना,मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना,मनरेगा,पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जेएसएलपीएस,महिला एवं बाल विकास,पशुपालन विभाग,कृषि विभाग,स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दर्जनों से अधिक स्टॉल लगाकर योजनाओं के लिए आवेदन प्राप्त किये गये। ग्रामीण विकास विभाग झारखंड सरकार के द्वारा कैश क्रेडिट लिंकेज सखी मंडल 12लाख का चेक दिया गया,वहीं कुछ आवेदकों की समस्याओं का निराकरण ऑन द स्पॉट किया गया। वहीं बाल विकास परियोजना के तहत आंगनवाड़ी सी डी पी ओ के द्वारा स्टॉल लगा कर गर्भवती महिला एवं बच्चों को पौष्टिक आहार से संबंधित जानकारी दी गई!
पंचायत के मुखिया ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम से आमजनों को सीधा फायदा पहुंच रहा है ।
मौके पर जेई रजनीश,रोजगार सेवक, पंचायत सचिव समेत पंचायत के कई गणमन व्यक्ति एव ग्रामीण जनता उपस्थित रहे!