आरंभ आर्य फाउंडेशन ने गर्भवती महिला को रक्त दे बचाया जान।
आरंभ आर्य फाउंडेशन ने गर्भवती महिला को रक्त दे बचाया जान।
आरंभ आर्य फाउंडेशन के तत्वाधान में आज एक गर्भवती महिला जिसकी हालत बहुत ही नाजुक बनी हुई थी उसे संस्था के सदस्य शुभम प्रसाद ने एक यूनिट रक्त देकर मानवता का परिचय दिया उन्होंने यह भी बताया पुराना रक्त शरीर से व्यर्थ होकर बाहर निकल जाता है अगर हम लोग स्वेच्छा से रक्तदान करते रहेंगे तो हमारा शरीर स्वस्थ रहेगा और अनेकों प्रकार की बीमारियां से दूर रहेगा पिछले 2017 से आरंभ आर्य फाउंडेशन अपने पूरे टीम के साथ लोगों को हर तरह के सहायता प्रदान करते आ रहा है फाउंडेशन के संस्थापक अमन पांडे लोगों को रक्तदान करने के लिए बहुत ही प्रेरित करते रहते हैं एवं बताते हैं कि रक्तदान कितना हमारे शरीर के लिए जरूरी है वर्ष में कम से कम दो बार या तीन बार चार महीने के अंतराल पर रक्तदान करते रहना चाहिए जिससे शरीर के अंदर नए रक्त का संचार होता रहेगा एवं शरीर स्वस्थ रहेगा l