अग्निवीरों के लिए गुड न्यूज- UP पुलिस और PAC भर्ती में मिलेगा वेटेज, CM योगी ने किया ऐलान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि देश की सेवा करके लौटने वाले अग्निवीरों को उत्तर प्रदेश पुलिस और पीएएसी बल (प्रादेशिक आर्म्ड कांस्टेबुलरी) में वेटेज दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अग्निवीरों के रूप में देश को प्रशिक्षित और अनुशासित युवा सैनिक मिलेंगे.
एक बयान के मुताबिक योगी ने अग्निवीर मुद्दे पर विपक्ष की राजनीति को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि विरोधियों का काम हर प्रगति और सुधार वाले कार्य में ”अड़ंगा लगाने, टांग अड़ाने और अफवाह फैलाने” का है.
अग्निवीर की योजना
मुख्यमंत्री ने कहा सेना और उनके साजो सामान में आत्मनिर्भरता के लिए उठाये गये हैं. भारत डायनामिक्स लिमिटेड का कार्य हो या ब्रह्मोस मिसाइल बनाने की दिशा में प्रगति, हमने लंबी छलांग लगाई है. सेना भी हमारी इस गति के साथ आगे बढ़ रही है. अग्निवीर की योजना भारतीय सेना में इसी दृष्टि से आगे बढ़ाई गई है.
अग्निवीर में युवा उत्साह के साथ भर्ती हो रहे
10 लाख अग्निवीर भारतीय सेना के अग्निपथ पर मजबूत जवान के रूप में अपनी सेवा देने के लिए आगे बढ़ रहे हैं. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज अग्निवीर में युवा उत्साह के साथ भर्ती हो रहे हैं. इसके बाद उन्हें अर्धसैनिक बलों और पुलिस में समायोजित करने की व्यवस्था की जा रही है.
उत्तर प्रदेश पुलिस और पीएसी बल में समायोजन की सुविधा
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने भी कहा है कि अग्निवीर की योजना जैसे-जैसे आगे बढ़ेगी और युवा अपनी सेवा के बाद वापस आएंगे तो हम उत्तर प्रदेश पुलिस और पीएसी बल में इनके समायोजन की सुविधा और महत्व देंगे.