अगर मौका मिला तो पाटन छतरपुर का सर्वांगीण विकास करके दिखाऊंगी :चंचला देवी

0

अगर मौका मिला तो पाटन छतरपुर का सर्वांगीण विकास करके दिखाऊंगी :चंचला देवी

 

 

आज लक्ष्मी पूजा के शुभ अवसर पर काकेकला में कलश यात्रा का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि चंचला देवी प्रत्याशी बहुजन समाज पार्टी शामिल हुई कलश यात्रा में चंचला देवी ने कहा अभी चुनाव का महापर्व चल रहा है कई बहरूपिए आएंगे और आपको बहलाने की कोशिश करेंगे मगर आप सभी को सोच समझकर मतदान करना है क्योंकि आपका मतदान ही आपका भविष्य तय करता है इसलिए सोच समझ कर मतदान करेंआपके यहां पूर्व में जितने भी प्रतिनिधि बने क्षेत्र में जितना विकास होना चाहिए था उतना विकास नहीं हुआ कितना विकास किया आप लोगों से बचा हुआ नहीं है हम चाहते हैं कि इस बार आप लोग हाथी छाप पर बटन दबाकर मुझे मदद करें और भारी मतों से मुझे विजई बनाएं अपने क्षेत्र में एक बार सेवा करने का मौका दें मौके पर उपस्थित लक्ष्मण सिंह विजय सिंह छोटू सिंह इंद्रदेव सिंह राहुल सिंह विक्रम राम शगुन सिंह भवन राम हरेंद्र कुमार सिंह प्रभु पासवान अमित सिंह सुमन सिंह तथा सैकड़ो लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | CoverNews by AF themes.