अखंड राष्ट्रीय हिंदू सेना ने संगठन विस्तार का कार्य तेजी से शुरू किया
अखंड राष्ट्रीय हिंदू सेना ने संगठन विस्तार का कार्य तेजी से शुरू किया
आज चैनपुर के हनुमान मंदिर के प्रांगण में अखण्ड राष्ट्रीय हिंदू सेना की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रंजन वर्मा ने की ।सभा की संचालन नगर उपाध्यक्ष नितेश कमलापुरी ने की ।इस बैठक में वार्ड नं 34 एंव 35 गठन की गई । वार्ड नं34 की अध्यक्ष आकाश कुमार उपाध्यक्ष आशीष गुप्ता को बनाया गया।जबकि वार्ड नं35 अध्यक्ष विकाश कुमार उपाध्यक्ष धर्मप्रकाश को बनाया गया ।बैठक में नवीन दायित्व की घोषणा ज़िला अध्यक्ष ने की साथही कहा संगठन का विस्तार पूरे जोर से किया जा रहा है।हमारा लक्ष्य पूरे गांवो में संगठन का गठन करना है साथ ही उन्होंने ने सभी से कहा 22 जनवरी के कार्यक्रम में सभी को आमंत्रित किया । इस बैठक में मुख्य रूप से संदीप कु दास विवेक चौबे संजय प्रजापति, वाशु कुमार ,सोनू ,विकाश अभिषेक कुमार, सागर कुमार,,अक्षय कुमार, सूरज ,कृष्ण इत्यादि लोग उपस्थित हुए।