अक्षय तृतीया पर गोल्ड खरीदने वालों को राहत, इन शहरों में सस्ता हुआ सोना

0

गर कोई अक्षय तृतीया के मौके पर गोल्ड खरीदने की प्लानिंग कर रहा है, उसके लिए अच्छी खबर है. देश के बड़े महानगरों के अलावा बाकी शहरों में भी 22, 24 और 18 कैरेट गोल्ड की कीमत में गिरावट देखने को मिली है.

देश की राजधानी दिल्ली में गोल्ड के दाम में 100 रुपए और उससे ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है. मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में भी गोल्ड सस्ता हुआ है. वहीं दूसरी ओर देश के वायदा बाजार में भी गोल्ड फ्लैट लेवल पर कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है. वहीं विदेशी बाजारों में भी गोल्ड की कीमत में खास हलचल देखने को नहीं मिल रही है. आइए आपको बताते हैं कि आखिर मौजूदा समय में गोल्ड की कीमत किस लेवल पर दिखाई दे रही है.

महानगरों में गोल्ड हुआ सस्ता

गुड रिटर्न के आंकड़ों के अनुसार देश के चारों महानगरों में गोल्ड 100 रुपए से ज्यादा सस्ता हुआ है. चेन्नई में 24 कैरेट गोल्ड के दाम 72,220 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गए हैं. जबकि देश की राजधानी दिल्ली में गोल्ड की कीमत में भी 100 रुपए से ज्यादा की गिरावट देखी गई है. जिसके बाद दाम 72,310 रुपए प्रति दस ग्राम हो गए हैं. कोलकाता में 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 72,160 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ चुकी है. वडोदरा और अहमदाबाद में गोल्ड के दाम 72,210 रुपए प्रति दस ग्राम देखने को मिल रहे हैं. जानकारों की मानें तो गोल्ड की कीमत में उतार चढ़ाव बना रह सकता है.

देश के प्रमुख शहरों में गोल्ड के दाम

 

शहर22 कैरेट के दाम24कैरेट के दाम18 कैरेट के दाम
चेन्नई66,20072,22054,220
मुंबई66,15072,16054,120
दिल्ली66,30072,31054,250
कोलकाता66,15072,16054,120
बेंगलुरु66,15072,16054,120
हैदराबाद66,15072,16054,120
केरल66,15072,16054,120
पुणे66,15072,16054,120
वडोदरा66,20072,21054,170
अहमदाबाद66,20072,21054,170

 

वायदा बाजार में गोल्ड फ्लैट

गुरुवार को देश के वायदा बाजार में गोल्ड की कीमत फ्लैट देखने को मिल रही है. सुबह 10 बजे एमसीएक्स पर गोल्ड 8 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट के साथ 71,119 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि आज गोल्ड 71,050 रुपए पर ओपन हुआ था. जोकि कारोबारी सत्र के दौरान 71,034 रुपए के साथ दिन के लोअर लेवल पर पहुंच गया है. जबकि एक दिन पहले गोल्ड की कीमत 71,127 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई थी. वैसे 12 अप्रैल के हाई से गोल्ड वायदा बाजार में 2,900 रुपए प्रति दस ग्राम से ज्यादा सस्ता हो चुका है.

विदेशी बाजारों में गोल्ड की स्थिति

इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड की कीमत में कोई खास हलचल देखने को नहीं मिल रही है. न्यूयॉर्क के कॉमेक्स बाजार में गोल्ड फ्यूचर करीब दो डॉलर प्रति ओंस की गिरावट के साथ 2,320.40 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है. गोल्ड स्पॉट के दाम 4.70 डॉलर के इजाफे के साथ 2,313.55 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है. यूरोपीय बाजार में गोल्ड के दाम में 4 यूरो का मामूली इजाफा देखने को मिल रहा है और दाम 2,152.59 यूरो प्रति ओंस हो गए हैं. वहीं दूसरी ओर ब्रिटेन में गोल्ड की कीमत में 4.37 पाउंड प्रति ओंस का इजाफा हुआ है औार दाम 1,851.75 पाउंड प्रति ओंस हो गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | CoverNews by AF themes.