अनंत अंबानी की शादी से 20 साल पहले इस शख्स ने की थी दुनिया की सबसे महंगी वेडिंग, खर्च हुए थे इतने मिलियन डॉलर
Most Expensive Wedding: आज का दिन अंबानी परिवार के लिए बहुत खास है. दूल्हे राजा अनंत अंबानी सज धजकर अपनी होने वाली दुल्हनिया राधिका को लेने के लिए पहुंच गए हैं. शादी की रॉयल तस्वीरें आनी शुरू हो गई हैं.
सभी मेहमान बहुत ही खूबसूरत तरीके से सज-धजकर शादी में पहुंच रहे हैं.
खबर है कि अंबानी ने इस शादी में करीब 350 मिलियन डॉलर का खर्चा कर रहे हैं. शादी में इंटरनेशनल सेलिब्रिटी शामिल हो रहे हैं, जो कि एक परफॉर्मेंस के करोड़ों लेंगे. लेकिन क्या आपको पता है कि अंबानी परिवार से पहले सबसे महंगी शादी किसकी हुई थी. चलिए आज आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं.
हिंदुस्तानी के नाम पर है दुनिया की सबसे महंगी शादी का रिकॉर्ड
वैसे तो दुनिया की सबसे महंगी शादी के रिकॉर्ड का नाम किसी हिंदुस्तानी के नाम पर ही है. लेकिन कहा जाता है कि प्रिंस चार्ल्स और डियाना की शादी दुनिया की ससे महंगी शादी हुई थी. इस शादी में 110 मिलियन डॉलर रुपये खर्चे गए थे.
इसके अलावा रिपोर्ट्स में Said Gutseriev और Khadija Uzhakhovs की शादी को सबसे महंगी शादी कहा जाता है. वहीं सबसे महंगी शादी में अंबानी परिवार का नाम भी शामिल है. लेकिन सवाल अभी भी यही है कि आखिर दुनिया की सबसे महंगी शादी कौन सी है.
दुनिया की सबसे महंगी शादी किसकी
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की मानें तो दुनिया की सबसे महंगी शादी किसी भारतीय ने ही की है. रिकॉर्ड्स के हिसाब से इसका टैग स्टील किंग लक्ष्मी निवास मित्तल की बेटी वनिशा मित्तल को जाता है. कहा जाता है कि वनिषा मित्तल ने साल 2004 में इन्वेटमेंट बैंकर अमित भाटिया से शादी रचाई थी. उन्होंने भारत में नहीं बल्कि फ्रांस में शादी की थी.इस शादी में कितना खर्चा हुआ
रिकॉर्ड की मानें तो लक्ष्मी मित्तल की बेटी की शादी का इवेंट छह दिनों तक Versailles में चला था. वनिशा मित्तल की शादी की खास बात यह थी कि एंगेजमेंट सेरेमनी का कार्यक्रम पैलेस ऑफ Versailles में हुआ था और इस पैलेस में सिर्फ यही प्राइवेट इवेंट था. तब के समय इस शादी में करोड़ों खर्च हुए थे.
मित्तल ने भी अपनी बेटी की शादी पर पानी की तरह पैसा बहाया था. उनकी शादी में 55 मिलियन डॉलर का खर्चा आया था. आज की तारीख में अगर इसे रुपयों के हिसाब से देखें तो 450 करोड़ रुपये होता है.