अनंत-राधिका की शादी में शामिल होंगे पीएम मोदी और ममता बनर्जी ! देखें दिग्गजों की लिस्ट

0

मुंबई: दिग्गज बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। वहीं 14 जुलाई को भव्य वेडिंग रिसेप्शन दिया जाएगा। इसी बीच अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के शादी में शामिल होने वाले मेहमानों की लिस्ट सामने आ चुकी है।

कपल के शादी में बॉलीवुड से लेकर बड़े-बड़े राजनितिक दिग्गजों की एंट्री होगी।

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हो सकते हैं। दरअसल, पीएम मोदी 13 जुलाई को मुंबई का दौरा करेंगे। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि वह अनंत अंबानी की शादी में शामिल होंगे। पीएम मोदी के अलावा सीएम एन चंद्रबाबू नायडू, उपमुख़्यमंत्री पवन कल्याण और सीएम ममता बनर्जी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जैसे दिग्गज नेता अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल होंगे।

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अर्जुन कपूर, जाह्नवी कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी, शाहिद कपूर, विक्की कौशल समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स शामिल होंगे। बता दें कि अनंत और राधिका की शादी को लेकर मुंबई पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी की हैं। 12 जुलाई से लेकर 15 जुलाई तक बीकेसी में जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर के पास यातायात को एक अलग मार्ग पर डायवर्ट किया जाएगा। इसकी जानकारी मुंबई पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दिया था।

अनंत और राधिका की शादी से पहले एंटीलिया में शिव शक्ति पूजा किया गया था। इस पूजा में बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट की दुनिया से लोग आए थे। अनंत और राधिका की शिव शक्ति पूजा में एक्टर संजय दत्त ने शिरकत की थी। इस दौरान एक्टर कुर्ता पायजामा में नजर आए। भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी अपनी वाइफ साक्षी धोनी के साथ शिव शक्ति पूजा में शामिल हुए। अनन्या पांडे, रणवीर सिंह, जाह्नवी कपूर, डायरेक्टर एटली, मानुषी छिल्लर समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स शिव शक्ति पूजा में शामिल हुए थे।

शिव शक्ति पूजा में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ट्रेडिशनल लुक में नजर आए थे। इस पूजा में राधिका मर्चेंट ने ब्लू कलर का भारी कढ़ाई किया गया लहंगा पहना था। राधिका ने अपनी चोली को ब्लू कलर के नक्सी प्रिंट वाले बेज कलर के दुपट्टे के साथ पहना था। वहीं अनंत अंबानी भी ब्लू कलर के प्रिंटेड कुर्ता पायजामा सेट में नजर आए। उन्होंने इस लुक के साथ रुद्राक्ष की माला भी पहनी। शिव शक्ति पूजा के दौरान अनंत अंबानी ने पंडित जी मनोज तुंगर के साथ भी क्लिक करवाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | CoverNews by AF themes.