अनुमंडल स्तरीय पर युवा वीर अहीर सेना का हुआ गठन, मनोहर यादव अध्यक्ष एवं अमित यादव बने सचिव
अनुमंडल स्तरीय पर युवा वीर अहीर सेना का हुआ गठन, मनोहर यादव अध्यक्ष एवं अमित यादव बने सचिव
एकता,संगठन के मजबूती और कई सामाजिक मुद्दों पर हुई चर्चा
छतरपुर,(पलामू)- छतरपुर के अन्नपूर्ण रेसीडेंसी होटल मे छतरपुर अनुमंड स्तरीय पर युवा वीर अहीर सेना की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई,कार्यक्रम की शुभारंभ युवा प्रदेश अध्यक्ष विमलेश यादव, जिला अध्यक्ष कमलेश यादव, हरिहरगंज प्रखंड उपाध्यक्ष सूरज यादव,डॉ रामरेश यादव,ओबीसी कांग्रेस जिला अध्यक्ष धनंजय यादव,सिलदाग़ मुखिया उमेश यादव उप प्रमुख संतोष यादव, जितेंद्र यादव,राम प्रवेश यादव समेत कई वरिष्ठ यादव समाज के लोग एवं युवा वीर अहीर सेना के पदाधिकारियों ने कैंडल प्रज्वलित कर की। इसके उपरांत सभी उपस्थित पदाधिकारीओ को परिचय पात्र के बाद अंग वस्त्र के साथ माला पहनाकर स्वागत किया गया। जहां युवा के उत्थान, शिक्षा, नशाखोरी से मुक्ति समेत कई मुद्दों पर चर्चा की गई। और संगठन को विस्तार रुप देने के लिए नियमित बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया। सभी मुख्य अतिथियों ने अपने समाज के प्रति लोगों ने अपने समाज में असहाय एवं कुरीतियों के विरुद्ध कदम उठाने का संकल्प लिया.जिसमें छतरपुर, हरिहरगंज, नौडीहा बाजार और पिपरा के सैकड़ों युवा यादव समाज के लोगों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता मंटु कुमार यादव ने की। और मंच संचालन पप्पू यादव ने किया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य अपने समाजों के बीच के एकता को बढ़ावा देना और समाज से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करना था।
बैठक के बाद सर्वसम्मति से अनुमंडल युवा वीर अहीर सेना का गठन किया गया। नवगठित सेना में संयोजक के रूप में संजय यादव को नियुक्त किया गया है। मनोहर यादव को अध्यक्ष चुना गया, और राजू यादव को उपाध्यक्ष बनाया गया। अमित यादव को सचिव, तथा पवन कुमार यादव को उप सचिव के पद पर नियुक्त किया गया।कोषाध्यक्ष के रूप डॉ बीके यादव उप कोषाध्यक्ष के रूप में दीपक यादव कार्यालय प्रभारी के रूप में अजय कुमार यादव और मीडिया प्रभारी यमुना कुमार यादव को नियुक्त किया गया। संरक्षक में मनोज यादव, मंटू कुमार यादव, श्री कांत यादव एवं सी.के यादव को नियुक्त किया गया. कार्यकारिणी सदस्यों में सुनील यादव, रविंद्र यादव, बसंत यादव, अशोक यादव, जितेंद्र यादव, दीपक यादव, मंदीप यादव,संदीप कुमार यादव, डॉ संजय यादव, उदय यादव,डॉ अरुण यादव,डॉ बच्चन यादव,डॉ सुनील यादव,डॉ अभय यादव,सीके यादव,नीरज कुमार यादव,लालू यादव, कपिल यादव,अनिल यादव,राजनंदन यादव, अवधेश यादव, पप्पू यादव, गुरुदेव यादव, बिटु यादव,प्रमोद यादव,बसंत यादव अमीन,मंजीत यादव, अविनाश यादव, डॉ अर्जुन यादव, और यादव को शामिल किया गया है।नवगठित सेना के अध्यक्ष मनोहर यादव ने सभी को धन्यवाद देते हुए एकता और संगठन की मजबूती पर बल दिया। उन्होंने बैठक को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी युवा साथियों का आभार व्यक्त किया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि हर माह के अंतिम रविवार को बैठक का आयोजन किया जाएगा,जिसमें संगठन का बायलॉज और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। बैठक का संचालन पप्पू यादव ने किया और धन्यवाद ज्ञापन मनोहर यादव ने किया। मौके पर सैकड़ों युवा वीर अहीर के सेना लोग मौजूद थे ।
छतरपुर से मनोहर यादव की रिपोर्ट