अपार्टमेंट की छत पर लगे टावर में लगी आग
रांची. कोतवाली थाना क्षेत्र के लाइन टैंक तालाब स्थित शारदा बाबू लेन के रामकृष्ण अपार्टमेंट की छत पर लगे मोबाइल टावर में रविवार को अचानक आग लगी गयी. घटना के बाद अपार्टमेंट में रहने वालों लोगों के बीच अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. तत्काल ही अपार्टमेंट के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम को भेजा. लेकिन इसके पहले ही अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने बाल्टी और पाइप से पानी डालकर आग पर काबू पा लिया. हालांकि खबर लिखे जाने तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि आग शॉट सर्किट होने की वजह से लगी थी या किसी अन्य कारण से. घटना को लेकर थाने में लिखित शिकायत नहीं की गयी है.